Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi Assembly Election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Delhi Assembly Election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Aam Aadmi Party :  दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दिया है। इसमें 40 नेताओं के नाम शामिल है साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी समेत कई दिग्गजों के नाम भी शामिल है।


AAP ने जारी की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जो पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं। आप की स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी पार्टी स्टार प्रचारक होंगे।

 

 कई नेताओं के नाम शामिल
बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ ही आप के स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।


कांग्रेस ने जारी की थी स्टार प्रचारकों की सूची
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियका गांधी, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, काजी निजामुद्दीन, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कुमारी सैलजा समेत कई नेताओं के नाम शामिल थे।


BJP ने भी जारी की सूची
बता दें कि आप और कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी 15 जनवरी को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। वहीं बीजेपी ने इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह समेत 40 नेताओं को शामिल किया था।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?