पैसों का लालच देकर बेटी ने कराई प्रेमी से पिता की हत्या
- Suresh Kumar
- October 12, 2024
राजस्थान (उदयपुर) : उदयपुर जिले के फलासिया थाना इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपी करण पुत्र नाथू लाल व रामलाल निवासी खरडिया थाना झाडोल, पवन पुत्र भैरूलाल निवासी बांसवारी थाना झाडोल एवं शीला पुत्री दिनेश निवासी आमलिया को गिरफ्तार किया है।
प्रेमी संग मिलकर की पिता की हत्या
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 29 सितंबर को आमलिया गांव निवासी दिनेश पुत्र भूराजी गमार का शव घर के आंगन में चारपाई पर परिजनों को सन्दिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। मृतक के भाई गोपाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ महावीर सिंह शेखावत के सुपरविजन तथा एसएचओ सीताराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। अनुसंधान में मृतक की पुत्री शीला कुमारी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर गठित टीम द्वारा मनौवेज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो शीला ने अपने प्रेमी करण व उसके दोस्तो के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर हत्या कर फरार हुए आरोपी करण व रामलाल को राजकोट, पवन को झाडोल, बाल अपचारी को करेल थाना फलासिया से डिटेन किया गया। पूछताछ में सभी ने दिनेश की हत्या करना स्वीकार किया है।
तरीका वारदात: मृतक दिनेश की पुत्री शीला ने अपने प्रेमी करण को कहा कि मेरे पापा मेरे साथ मारपीट, गाली गलौच व गलत हरकते करते है तथा मेरी मम्मी को भी बहुत मारते है। मेरे पिताजी दूसरी पत्नी लेकर आये तब से बहुत ज्यादा परेशान करते है। इनको मारना पड़ेगा। तू यहा आकर मेरे पापा को जान से मार दे या किसी से मरवा दे हम तुमको 01 लाख रूपये देंगे। उसके बाद करण ने शीला के पापा को मारने का प्लान बनाया। और इसके बाद 28 सितम्बर की रात करण ने अपने दोस्त रामलाल, पवन व नाबालिग बालक के साथ मिलकर दिनेश पुत्र भूराजी की हत्या कर दी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..