Dark Mode
  • day 00 month 0000
नवरात्र में जेल में बंद कैदियों के लिए यूपी सरकार ने की विशेष व्यवस्था

नवरात्र में जेल में बंद कैदियों के लिए यूपी सरकार ने की विशेष व्यवस्था

शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी करवाने और मां दुर्गा को रिझाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना और व्रत रख रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो जेल में बंद कैदियों को भी पूरे विधि-विधान से व्रत करने के लिए उनके लिए जेल में ही सागाहार और फलाहार की भी व्यवस्था करवाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने इसके लिए निर्देश दिया था। उसके बाद प्रदेश के सभी जेलों में बंदियों के लिए नौ दिनों के व्रत के दौरान विशेष व्यवस्था की गयी है। प्रदेश ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।

 

यूपी सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए की विशेष व्यवस्था
बता दें पहली बार शारदीय नवरात्र पर यूपी सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। दरअसल जेल में बंद कैदी अपने धार्मिक रीतियों का पालन करते हुए नवरात्र में व्रत रखते हैं। इसलिए सरकार पूरे 9 दिन व्रत रखने वाले बंदियों के लिए उनके व्रत को देखते हुए जलपान, फलाहार और भोजन की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए निर्देश दिए थे। उसके बाद कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस संबंध में महानिदेशक कारागार प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

बंदियों की संख्या और खाद्य सामग्री की क्वालिटी का भी रख रहे ध्यान
इसके अनुपालन के लिए इसके लिए हर जेल को उपयुक्त और पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। बंदियों की संख्या और खाद्य सामग्री की क्वालिटी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि यूपी के जेलों में रोज़ा इफ़्तार पहले भी होता रहा है, पर ये पहली बार है जब जेल में नवरात्र के लिए व्रत के भोजन और फलाहार की व्यवस्था की गई है। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूपी ऐसा करने वाला संभवतः देश का पहला राज्य होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?