
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- मध्य-पूर्व के हालात वाकई चिंताजनक, पाकिस्तान दौरे पर कही बड़ी बात
-
Neha
- October 5, 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने दिल्ली में आयोजित सरदार पटेल व्याख्यान में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने आगामी पाकिस्तान दौरे का भी जिक्र किया। साथ ही ईरान-लेबनान और इजरायल (Iran-Lebnan) के बीच चल रहे युद्ध संघर्ष पर भी चिंता जाहिर की। विदेश मंत्री ने कहा कि मध्य-पूर्व (Middle East World) के हालात वाकई चिंताजनक हैं जिसका असर भारत पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं आज ईमानदारी से कहूंगा, चाहे वह यूक्रेन में संघर्ष हो या मध्य पूर्व पश्चिम एशिया में संघर्ष, ये अस्थिरता के बड़े कारक हैं।
मध्य-पूर्व में चल रहे संघर्ष पर जताई चिंता
विदेश मंत्री जयशंकर ने व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य-पूर्व अब संघर्ष बढ़ते जा रहे हैं। पहले आतंकवादी हमले, फिर इसके जवाब में कार्रवाई, और फिर गाजा में जो हुआ, वह बहुत ही चिंताजनक है। अब यह संघर्ष लेबनान में इजरायल और ईरान के बीच देखा जा रहा है और हूती लाल सागर में गोलीबारी कर रहे हैं। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे किसी न किसी रूप में सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है।
पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले जयशंकर- इसमें मीडिया की काफी दिलचस्पी होगी
उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि हमने कभी भी अपनी चौकसी कम नहीं की, यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीं शंखाई शिखर सम्मेलन (SCO Summit) सम्मलेन को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि मैं भारत-पाक द्विपक्षीय वार्ता के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस महीने के मध्य में पाकिस्तान जाने वाला हूं और SCO के शासनाध्यक्षों की बैठक में शामिल होऊंगा। मुझे उम्मीद है कि मीडिया की इसमें काफी दिलचस्पी होगी, क्योंकि रिश्ते की प्रकृति ही ऐसी है। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि यह एक बहुपक्षीय कार्यक्रम होगा। मेरा मतलब है, मैं वहां भारत, पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं. मैं वहां एससीओ का एक अच्छा सदस्य होने के नाते जा रहा हूं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..