
साल 2024 में इन 10 कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, टॉप पर है ये दमदार कार
-
Ashish
- January 20, 2025
पिछले साल, यानी 2024 में भारत में 40 लाख से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां बिकीं और यह रेकॉर्ड संख्या है। हालांकि, ज्यादातर कारें कुछ ही कंपनियां बेचती हैं, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही टोयोटा और किआ जैसे मैन्युफैक्चरर्स हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि बीते साल कौन-कौन सी कारें टॉप में रहीं और इन्हें कितने ग्राहकों ने खरीदा, तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। सबसे पहले ये जान लें कि टॉप 10 में 5 एसयूवी, 1 एमपीवी, 3 हैचबैक और एक सेडान कार रही।

टाटा पंच बीते साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 2,02,031 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा पंच हर महीने अच्छी-खासी बिकी और निरंतरता की वजह से ही टाटा मोटर्स की इस किफायती एसयूवी ने सबको पछाड़ दिया।
मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर की बीते साल कुल मिलाकर 1,90,855 यूनिट बिकी और यह पंच के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।


मारुति सुजुकी की 7 सीटर अर्टिगा ने पिछले साल मार्केट में धुआं-धुआं कर दिया और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अर्टिगा की बीते साल 1,90,091 यूनिट बिकी।
मारुति सुजुकी ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछले साल 1,88,160 यूनिट बिकी और यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।


हुंडई मोटर इंडिया की मिडसाइज एसयूवी क्रेटा की बीते साल 1,86,919 यूनिट बिकी और यह टॉप 10 कारों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही।
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट के अपटेडेड मॉडल ने बीते साल धूम मचा दी। स्विफ्ट की साल 2024 में कुल 1,72,808 यूनिट बिकी।


मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की 1,72,094 यूनिट बीते साल बिकी है और यह लिस्ट में 7वें स्थान पर रही।
मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान डिजायर की 1,67,988 यूनिट पिछले साल बिकी और यह लिस्ट में 8वें स्थान पर रही।


महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग स्कॉर्पियो सीरीज पिछले साल टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 9वें स्थान पर रही और इसे 1,66,364 ग्राहकों ने खरीदा।
टाटा मोटर्स की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन भी बीते साल टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही और इसे 1,61,611 ग्राहकों ने खरीदा।

Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (958)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (407)
- खेल (275)
- धर्म - कर्म (436)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (294)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (239)
- वीडियो (807)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..