
चैंपियंस ट्रॉफी में आ गया नया मोड़, T20 में हो सकता है टूर्नामेंट
-
Ashish
- December 12, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद अभी तक सुलझा नहीं है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट शुरूआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन अभी तक इसका कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट का हो सकता है। आईसीसी की गाइडलाइन के मुताबिक टूर्नामेंट का शेड्यूल 100 दिन पहले घोषित किया जाना चाहिए था।
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी तो शेड्यूल 12 नवंबर 2024 तक घोषित हो जाना चाहिए था। बता दें कि भारत के इनकार के बाद शेड्यूल में देरी हो रही है। दरअसल, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी बातचीत चल रही है। अब शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि टूर्नामेंट के मैच कहां होंगे। टी20 फॉर्मेट में हो सकता है टूर्नामेंट
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद आज यानी 11 दिसंबर तक सुलझ नहीं सका, जैसा कि पहले से ही अनुमान था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अब हम सिर्फ 75 दिन दूर हैं और हितधारकों को डर है कि जल्द ही इसका कोई समाधान नहीं निकलेगा। इसलिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में बदला जा सकता है।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले खबर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले संस्करण से टी20 फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी, लेकिन बीसीसीआई-पीसीबी विवाद के चलते यह अगले साल ही हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट का आयोजन किस फॉर्मेट में होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..