Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs New Zealand Test Series: दिवाली अपनों के साथ नहीं मनाएगी टीम इंडिया

India vs New Zealand Test Series: दिवाली अपनों के साथ नहीं मनाएगी टीम इंडिया

India vs New Zealand Test Series: पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रन से हार के साथ भारत के घरेलू टेस्ट सीरीज में 12 साल के अपराजित अभियान को समाप्त करने के एक दिन बाद, भारतीय टीम प्रबंधन (Indian Team Management) ने खिलाड़ियों के लिए तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले मुंबई में वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। BCCI के अनुसार, खिलाड़ियों को इस गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले वानखेड़े स्टेडियम में दोनों अभ्यास सत्रों में भाग लेने के लिए कहा गया है।

सूत्रों के हवाले से , "टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय अभ्यास के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।" इससे पहले, टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व अभ्यास छोड़ने की अनुमति देता था ताकि खिलाड़ियों को आराम मिल सके। बेंगलुरू और पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाली टीम को कुछ कड़े फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है। न्यूजीलैंड को पिछले महीने श्रीलंका में 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

 

क्या कोच गंभीर यह कदम उठा पाएंगे?

पिछली सीरीज में हार का सामना करने के कारण उनके प्रदर्शन की सजा मिली। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) को 12 साल बाद यह दिन देखना पड़ रहा है और एक बार फिर हालात 2012 जैसे ही हैं, जहां सीनियर खिलाड़ियों (Senior Players) का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है और वे अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले एक दशक से टीम इंडिया को घरेलू और विदेशी सरजमीं पर दर्जनों टेस्ट जिताने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस सीरीज में बुरी तरह से विफल साबित हुए। चारों खिलाड़ी 35 साल से ज्यादा उम्र के हैं और उनकी ऊर्जा पहले जैसी नहीं है। ऐसे में क्या गंभीर वही कदम उठाएंगे, जो 12 साल पहले उनके साथ उठाया गया था? बदलाव ने बदली किस्मत

वैसे, यह इकलौता संयोग नहीं है। दरअसल, 2012 की हार से करीब एक साल पहले ही टीम इंडिया ने अपने नंबर 3 राहुल द्रविड़ और नंबर 5 वीवीएस लक्ष्मण को विदाई दे दी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हरा दिया और फिर बदलाव का दौर शुरू हुआ, जिसके दम पर टीम इंडिया 12 साल तक छाई रही। मौजूदा टीम इंडिया ने पिछले एक साल में अपने नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और नंबर-5 बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी विदाई दे दी। हालांकि, इन दोनों ने द्रविड़-लक्ष्मण की तरह संन्यास नहीं लिया, लेकिन इनकी वापसी भी नहीं दिख रही है। तो क्या टीम इंडिया बड़े बदलाव से गुजरने के बाद अपना पहले वाला दबदबा कायम कर पाएगी?

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?