Dark Mode
  • day 00 month 0000
Tamil Nadu Rail Accident : एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भिडंत, विजयादशमी के अवसर पर कई ट्रेनें रद्द

Tamil Nadu Rail Accident : एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भिडंत, विजयादशमी के अवसर पर कई ट्रेनें रद्द

Tamil Nadu Rail Accident : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ। हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण करीब 19 लोग घायल हो गए है। सूचना मिलने पर मौके पर ही बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई और कई का रूट डायर्वट किया गया है। 

डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
यह हादसा करीब 08 बजे के आस-पास हुआ। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन के दो डिब्बों में आग भी लग गई। मौके पर ही विभाग और पुलिस की टीम ने ट्रेन से सभी यात्रियों को बाहर निकाला । इस ट्रेन हादसे में कई और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। जिसमें करीब 7 ट्रेनों का रूट डायर्वट कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अलाप्पुझा 10 अक्टूबर को सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी। उसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना हुई थी, अब उसका रूट बदलकर रेनिगुंटा, मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेगी।


हेल्पलाइन नंबर किए जारी
इस रेल हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने दिए बचाव के निर्देश मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। जिसमें कहा कि- बचाव अभियान बिना देरी के आगे बढ़े। वहीं उनके आदेशों का पालन करते हुए, यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाए। उन्होंने कहा कि- इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 19 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम के आदेश के अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है।

-Edited by Renuka

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?