Tamil Nadu Rail Accident : एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भिडंत, विजयादशमी के अवसर पर कई ट्रेनें रद्द
- Suresh Kumar
- October 12, 2024
Tamil Nadu Rail Accident : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ। हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण करीब 19 लोग घायल हो गए है। सूचना मिलने पर मौके पर ही बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई और कई का रूट डायर्वट किया गया है।
डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
यह हादसा करीब 08 बजे के आस-पास हुआ। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन के दो डिब्बों में आग भी लग गई। मौके पर ही विभाग और पुलिस की टीम ने ट्रेन से सभी यात्रियों को बाहर निकाला । इस ट्रेन हादसे में कई और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। जिसमें करीब 7 ट्रेनों का रूट डायर्वट कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अलाप्पुझा 10 अक्टूबर को सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी। उसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना हुई थी, अब उसका रूट बदलकर रेनिगुंटा, मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेगी।
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
इस रेल हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
RAILWAY HELPLINE NUMBERS in view of Accident of Train No.12758
— DRM Vijayawada (@drmvijayawada) October 11, 2024
GUDUR: 08624 250795
ONGOLE: 08592 280306
VIJAYAWADA: 0866 2571244
NELLORE: 0861 2345863 https://t.co/OdCtVSKdnv pic.twitter.com/cy3l2Ijimx
मुख्यमंत्री ने दिए बचाव के निर्देश मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। जिसमें कहा कि- बचाव अभियान बिना देरी के आगे बढ़े। वहीं उनके आदेशों का पालन करते हुए, यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाए। उन्होंने कहा कि- इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 19 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम के आदेश के अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है।
-Edited by Renuka
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..