Dark Mode
  • day 00 month 0000
Salman Khan vs Lawrence Bishnoi : अगले 4 साल सलमान खान के लिए बेहद बुरे, अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश का आंकलन

Salman Khan vs Lawrence Bishnoi : अगले 4 साल सलमान खान के लिए बेहद बुरे, अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश का आंकलन

Salman Khan vs Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Gangester Lawrence Bishnoi) ने एक बार फिर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद से ही सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई फिर से सुर्खियों में हैं। वहीं आगे चलकर सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई के बीच छिड़ी ये जंग कहां जाकर थमेगी, क्या ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी इस लड़ाई को प्रभावित करेगी इसी का आंकलन किया अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश (Numerologist Dr. Kumar Ganeshe) ने। अंक गणना (Numerology) के तहत सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई के सितारे क्या कुछ कहते हैं, आइए जानते हैं।

 

27 दिसंबर 1965, दिन सोमवार को जन्मे सलमान खान का मूलांक 9 और भाग्यांक 6 है। स्त्री अंक 7, मास अंक 3, वर्ष अंक 3 है। आयु अंक 59वां और वर्ष 5 का अंक है। अब सलमान का भाग्यांक 6 है जो कि शुभ फलदायी है, लेकिन मूलांक 9 है। ये दोनों ही अंक एक-दूसरे के परस्पर विरोधी हैं। वहीं सलमान खान का स्त्री अंक खराब है। ऐसा होने पर स्वास्थ्य खराब होने, शरीर पर दुर्घटना के चलते कट लगने की संभावना रहती है। वहीं अगर स्त्री अंक के साथ मंगल या शुक्र हो, तो ऑपरेशन आदि के योग रहते हैं।

 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024: इस साल पहला करवा चौथ मनाऐंगे ये सितारे

 

इसी तरह अगर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) की बात करें तो उनका जन्म 12 फरवरी 1993 को हुआ और इस दिन शुक्रवार था। इस तरह जो सलमान खान का भाग्यांक था, वही लॉरेंस विश्नोई के जन्म का अंक है। इस तरह लॉरेंस विश्नोई का मूलांक 3, भाग्यांक 9, नामांक 6, मास अंक 2, वर्षांक 4 और चरित्र का अंक 8 है। आयु 32 वर्ष होने के कारण से अंक 5 है। इस तरह सलमान खान का मूलांक 9 है और लॉरेंस विश्नोई का 3 है। ये दोनों अंक एक-दूसरे के परम मित्र हैं। वहीं सलमान का भाग्यांक 6 है और लॉरेंस विश्नोई का 6 है, जो एक दूसरे के विरोधी हैं। इसमें से लॉरेंस विश्नोई का जो भाग्यांक 9 है वो हत्यारे का भी होता है, हमले का भी होता है, दुर्घटना का भी होता है, धमकी देने का भी होता है, प्रभुत्व का भी होता है और 6 का अंक शुक्र का होता है। इस तरह 6 अंक तन-मन-धन का सुख को इंगित करता है। 9 का अंक नकारात्मक होता है, इसलिए राजनीति, जज, वकील का अंक 9 होता है।

 

ऐसे में अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार लॉरेंस विश्नोई का चरित्र का जो अंक है यानि जन्म का जो अंक है वो 8 है और जो जन्म का वर्षांक है वो 4 है। ऐसे में 4 और 8 मिलकर प्रेत युति बनाते हैं, ऐसा आदमी दिखता नहीं है। यही वजह है कि हमने 9 के अंक को नकारात्मक कहा है।

 

आगे बात करें तो सलमान खान का जन्मांक 3 और लॉरेंस विश्नोई का 4 है, ये दोनों गुरु चांडाल युति बनाते हैं, झटके से ले भी लेते हैं और झटके से ही दे भी देते हैं, यानि अचानक कुछ होना। ऐसे लोगों के संदर्भ में कुछ भी भविष्यवाणी करना संभव नहीं होता है क्योंकि ये अचानक फैसले लेते हैं। वहीं सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई दोनों का चरित्र अंक 8 है। अंक ज्योतिष में एकमात्र 8 अंक ही ऐसा है जो दोनों जगह एकसाथ आ जाए तो कभी अच्छा नहीं रहता। आगे बात करें तो सलमान खान का मास अंक 3 है और लॉरेंस विश्नोई का 2 है।

 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की हत्या की साजिश मामले में बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार

 

अब बात करते हैं काले हिरण मामले को लेकर, जिसमें सलमान खान से विश्नोई संप्रदाय से माफी मांगने की मांग लंबे समय से लगातार की जार ही है। बता दें विश्नोई समाज में काले हिरण को विष्णु प्रिय माना जाता है। इसी तरह विश्नोई संप्रदाय में खेजड़ी को भी पूजनीय माना जाता है। यहां यह बताना जरूरी कि सलमान खान के स्त्री अंक शुरू से ही बहुत ज्यादा खराब हैं। वहीं मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाए तो सलमान खान के लिए आने वाले अगले लगभग पूरे 10 साल का समय ही खराब रहने वाला है। इस दौरान उनकी फिल्मों के प्रदर्शन, स्वास्थ्य तमाम पहलुओं पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। वहीं सलमान खान को 61 से 64 साल की आयु के बीच अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत होगी। इसके अलावा उनके भाग्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है, वहीं उनसे भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए अगले करीब 5 साल सलमान खान को काफी सावधान रहना होगा।

 

वहीं अंक ज्योतिष के मुताबिक सलमान खान का पितृ अंक भी खराब है। इसलिए सलमान को अपने परिवार के साथ विश्नोई संप्रदाय के सबसे बड़े पूज्य स्थल, जो कि बीकानेर में स्थित है, वहां जाकर पूरे संप्रदाय से काले हिरण मामले में माफी मांग लेनी चाहिए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?