Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan News : क्या भंग होगी RPSC ! राजेंद्र राठौड़ के इस बयान से खत्म हुआ सस्पेंस

Rajasthan News : क्या भंग होगी RPSC ! राजेंद्र राठौड़ के इस बयान से खत्म हुआ सस्पेंस

Rajasthan News : पेपर लीक के मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने विपक्ष में रहते हुए आरपीएससी को भंग करने की मांग की थी। वहीं अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन चुकी है। अब इस मुद्दे पर भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मामले की कानूनी पेचीदगियों पर बात करते हुए कहा कि RPSC जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भंग किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से आरपीएससी के 2 पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राइका जेल की सलाखों के पीछे हैं, ये सिर्फ भजन लाल सरकार में संभव है। परीक्षाओं में पारदर्शिता और आमूलचूल परिवर्तन के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ ने RPSC और RSMSSB की ओर से आगामी 2 साल में आयोजित होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी किए जाने को ऐतिहासिक बताया।

 

राजेंद्र राठौड़ बोले- भजनलाल सरकार ने निभाया युवाओं से किया नौकरी का वादा

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की भजन लाल सरकार ने युवाओं से जो नौकरी का वादा किया था, उस पर खरी उतरी है। पहली बार हुआ है कि सरकार ने 2 साल तक की भर्तियों का पूर्व में ही कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे परीक्षाएं तय समय पर होंगी और अभ्यर्थी भी आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकेंगे। वहीं 1 लाख 11 हजार पदों पर 10 महीने में नियुक्तियां दी गई हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान की सरकार हरियाणा की सरकार की तरह बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देने का काम कर रही है। दिसंबर तक लगभग 1 लाख 11 हजार से ज्यादा विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह इससे पहले कभी नहीं हुआ। पूर्व सरकार ने कुल 2 लाख 13000 के लगभग नौकरियों की विज्ञप्तियां जारी की थीं। इनमें से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए। वहीं इनमें से 8 भर्ती परीक्षाएं रद्द हुईं।

 

एसआई भर्ती परीक्षा पर कहा- उपसमिति की रिपोर्ट आने पर होगा फैसला

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसके साथ ही SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने से जुड़े सवाल पर कहा कि मामले में कैबिनेट उपसमिति की रिपोर्ट आने पर निर्णय होगा। कमेटी ने प्रारंभिक रिपोर्ट सीएम के सामने रखी है, समय आने पर इस पर निर्णय होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?