
जोधपुर में 7 साल की मासूम के साथ 53 साल के बुजुर्ग ने की हैवानियत
-
Suresh Kumar
- October 13, 2024
राजस्थान(जोधपुर): जोधपुर जिले में नाबालिक 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत का एक और मामला सामने आया है। जोधपुर शहर को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। माता पिता के पास नींद में सो रही 7 वर्ष की मासूम को 53 साल का बुजुर्ग उठा कर ले गया और अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला मामले का cctv भी सामने आया है । घर से महज 50 मीटर की दूरी पर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। हलाकि पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने नाबालिक मासूम का मेडिकल करवाया गया है। मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमे आरोपी दिखाई दे रहा है। जिस जगह नाबालिग मासूम के साथ दरिंदगी की घटना हुई है। वो घटनास्थल उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। जिस घर के सामने आरोपी ने हरकत की उस घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी मासूम को लेकर आता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार पीड़ित व उसके परिवार से पूरी घटना की जानकारी जुटायी जा रही है। मासूम बच्ची का मेडिकल करवाया गया है।
एफएसएल टीम को बुलाया मोके पर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाभूराम ने बताया कि आज सुबह पीड़िता की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिक बच्ची जो रात को उसके पास सो रही थी। जिसको पड़ोस में ही रहने वाला शंकर लाल नाम का युवक उठाकर ले गया। मासूम बच्ची के साथ उसने रेप किया। इस घटना के बारे में पीड़िता ने अपनी मां को बताया और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से इस घटना की पूरी जानकारी जुटाई साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। नाबालिक का मेडिकल करवाया गया है। साथ ही इस मामले की जांच जारी है।
का एक और मामला सामने आया है। जोधपुर शहर को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। माता पिता के पास नींद में सो रही 7 वर्ष की मासूम को 53 साल का बुजुर्ग उठा कर ले गया और अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला मामले का cctv भी सामने आया है । घर से महज 50 मीटर की दूरी पर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। हलाकि पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने नाबालिक मासूम का मेडिकल करवाया गया है। मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमे आरोपी दिखाई दे रहा है। जिस जगह नाबालिग मासूम के साथ दरिंदगी की घटना हुई है। वो घटनास्थल उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। जिस घर के सामने आरोपी ने हरकत की उस घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी मासूम को लेकर आता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार पीड़ित व उसके परिवार से पूरी घटना की जानकारी जुटायी जा रही है। मासूम बच्ची का मेडिकल करवाया गया है।
एफएसएल टीम को बुलाया मोके पर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाभूराम ने बताया कि आज सुबह पीड़िता की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिक बच्ची जो रात को उसके पास सो रही थी। जिसको पड़ोस में ही रहने वाला शंकर लाल नाम का युवक उठाकर ले गया। मासूम बच्ची के साथ उसने रेप किया। इस घटना के बारे में पीड़िता ने अपनी मां को बताया और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से इस घटना की पूरी जानकारी जुटाई साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। नाबालिक का मेडिकल करवाया गया है। साथ ही इस मामले की जांच जारी है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2021)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (186)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (365)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (31)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..