Dark Mode
  • day 00 month 0000
RAW से डरा पाक, कहा- भारत घर में घुस कर मार रहा है

RAW से डरा पाक, कहा- भारत घर में घुस कर मार रहा है

पाकिस्तान में हमेशा भारत के नाम का खौफ रहता है। इस बार उसने खुद इस बात को स्वीकार किया है। दरअसल, पाक विदेश मंत्रालय ने अपने देश में आतंकियों के खिलाफ भारत के अभियान पर चिंता जताई है। पाक ने कहा कि भारत अपनी सीमा के बाहर आतंकियों को खत्म करने के लिए अभियान चला रहा है।

 

रॉ से डरा पाक

पाक ने ये आरोप एक अमेरिकी अखबार की के बाद लगाए हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर ऐसे लोगों की हत्या का आदेश दिया है, जिन्हें वह अपने राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा मानता है। अमेरिकी अखबार के अनुसार भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) 2021 से पाकिस्तान में आतंकियों से निपट रही है।

 

ये भी पढ़े:- पीओके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

 

कई आतंकियों से निपटने की बात

आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह के दावे किए थे, जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार ने विदेश में रह रहे कथित आतंकियों को खत्म करने की व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में कम से कम 20 लोगों की हत्या का आदेश दिया था।

 

मुमताज जेहरा ने क्या कहा? इस्लामाबाद के एक साप्ताहिक समाचार में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच ने इन कार्रवाइयों की निंदा की और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल चुका है। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों ने न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के कई देशों में चिंता पैदा कर दी है।

 

वाशिंगटन पोस्ट ने क्या कहा

अमेरिकी अखबार ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ गुप्त हत्याएं कर रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसी कार्रवाइयों को सरकार का समर्थन प्राप्त है। हालांकि भारत पहले ही इन आरोपों को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि इस बारे में आज तक कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। चीन को भी जवाब दिया गया राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताओं का जवाब देते हुए बलूच ने यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?