Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi on Ayushman Scheme : पीएम मोदी का एक और बड़ा ऐलान, सिर्फ सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा

PM Modi on Ayushman Scheme : पीएम मोदी का एक और बड़ा ऐलान, सिर्फ सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा

PM Modi on Ayushman Scheme : आज धनतेरस पर आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरि (Lord Dhanvantari) की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (NHS) का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को 5 लाख रुपए तक का व्यापक कवरेज (Health Coverage) प्रदान करना है। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा।

 

ये भी पढ़ें- PM Modi in Vadodara : टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, स्पेनिश राष्ट्रपति भी रहे मौजूद

 

अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब इलाज के लिए लोगों के घर, जमीनें, गहने सब बिक जाते थे। गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी। पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी गरीब को तोड़ कर रख देती थी। मैं अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए ही 'आयुष्मान भारत' योजना ने जन्म लिया है। सरकार ने तय किया कि गरीब के 5 लाख रुपए तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब तक करीब 4 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।

 

दिल्ली-प. बंगाल के लोगों से मांगी माफी

इस मौके पर उन्होंने दिल्ली (Delhi) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बुजुर्गों से माफी मांगी। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता है कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ नहीं रही है।

2018 में लॉन्च की गई थी आयुष्मान भारत योजना

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है, जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज तक मुफ्त पहुंच सुनिश्चित करना है। इस योजना को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2018 में लॉन्च किया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?