Dark Mode
  • day 00 month 0000
वाशिम पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, मां जगदंबा के किए दर्शन, पारंपरिक नगाड़ा बजाया, 56 हजार करोड़ की देंगे सौगात

वाशिम पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, मां जगदंबा के किए दर्शन, पारंपरिक नगाड़ा बजाया, 56 हजार करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना है। ऐसे में यहां चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर जनता को सौगातें देने पहुंच गए हैं। आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Maharashtra Visit) ने सबसे पहले वाशिम जिले के पोहरादेवी में स्थित जगदंबा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं इसके बाद उन्होंने वाशिम में ही संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) भी मौजूद रहे।

 

बंजारा विरासत म्यूजियम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक नगाड़े पर भी अपने हाथ आजमाए। इसके बाद उन्होंने बंजारा विरासत म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान बंजारा समुदाय के लोक कलाकारों ने कलात्मक नृत्य प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने म्यूजियम का अवलोकन भी किया और बंजारा समुदाय की लोक संस्कृति को समझने का प्रयास किया।

 

पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को करेंगे देश को समर्पित
बता दें यहां से प्रधानमंत्री मोदी का ठाणे और महाराष्ट्र जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां वे पीएम किसान सम्मान निधि (PMKSN) की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही कई आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ठाणे में 32,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुंबई में पीएम मोदी लगभग 14,120 करोड़ रुपए की लागत वाली मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन करेंगे। इस खंड में 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से 9 भूमिगत होंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?