उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए CM
- Ashish
- October 10, 2024
New Delhi
श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के विधायकों की बैठक हुई जिसमे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को सर्वसम्मति विधायक दल का नेता चुना लिया गया। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला व पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब्दुल्ला ने बताया कि गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक अब शनिवार को होगी। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर भी जल्द ही दावेदारी पेश होगी। अब्दुल्ला ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को चार निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया है।
विधान सभा चुनाव में जीत दर्ज की थी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जीत दर्ज की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। बीजेपी- 29 सीटें, पीडीपी- 3 सीटें, जम्मू-कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई(एम) और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती और निर्दलीय- 7 सीटें।
सबसे युवा मुख्यमंत्री रहे है उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रहे हैं. 5 जनवरी 2009 को कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के बाद वह जम्मू-कश्मीर राज्य के 11वें और सबसे युवा मुख्यमंत्री और सबसे कम उम्र के लोकसभा सदस्य बने.
उमर 1998 में पहली बार लोकसभा सदस्य बने। उन्होंने 2002 में अपने पिता से नेशनल कॉन्फ्रेंस की कमान संभाली, हालांकि 2002 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान गांदरबल की अपनी सीट हार गए और चार साल बाद इसी तरह उनकी पार्टी को भी राजनीतिक जनादेश मिला. उन्होंने एक बार फिर उसी सीट से चुनाव लड़ा
वह 14वीं लोकसभा के भी सदस्य थे, जो भारत के जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. वह 23 जुलाई 2001 से 23 दिसंबर 2002 तक अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री थे. उन्होंने अक्टूबर 2002 में एनडीए सरकार से इस्तीफा दे दिया।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..