Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाकुंभ की यात्रा सिर्फ 2000 रुपए, जाने कैसे जा सकते हैं

महाकुंभ की यात्रा सिर्फ 2000 रुपए, जाने कैसे जा सकते हैं

महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रोडवेज ने सीधी बस सेवा शुरू की है। यह सेवा 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसी, नॉन एसी स्लीपर, सेमी डीलक्स और एक्सप्रेस बसें चलाई जा रही हैं। दोनों बसों का समय अलग-अलग है। सेमी डीलक्स बस रोजाना दोपहर 03:30 बजे जयपुर से रवाना होती है जबकि एक्सप्रेस बस रोजाना सुबह 5 बजे रवाना होती है।

 

सुबह 5 बजे चलने वाली ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपए तय किया गया है। वहीं दूसरी नॉन एसी स्लीपर बस का किराया 1085 रुपए तय किया गया है। इस बस का तय रूट भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज तय किया गया है। साथ ही इसमें यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है, यह बुकिंग आप राजस्थान रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। महाकुंभ जाने के लिए जयपुर होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

 

ये भी पढ़े:- महाकुंभ से 45 हजार परिवारों के चल रहे हैं घरों के चूल्हे

 

 

महाकुंभ की यात्रा सिर्फ 2000 रुपए, जाने कैसे जा सकते हैं

महाकुंभ के लिए जयपुर होकर 2 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के अनुसार उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। प्रयागराज, धनबाद होते हुए 21 जनवरी को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

 

ये भी पढ़े:- घर में स्थापित करें कुबेर यंत्र, होगी धन की वर्षा

 

दूसरी बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 21 जनवरी को बरौनी से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 2:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दौसा, बक्सर, आरण, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?