Dark Mode
  • day 00 month 0000
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद प्रमुख लालू यादव और उनके दोनों बेटों को बड़ी राहत

जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद प्रमुख लालू यादव और उनके दोनों बेटों को बड़ी राहत

Lalu Prasad Yadav Get Bail in Land for Job Case : जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav), उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court Delhi) ने आज सोमवार को तीनों को जमानत दे दी। सभी को 1-1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जमानत मंजूर की है। वहीं मामले में अब अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

 

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव सहित 8 आरोपितों की कोर्ट में हुई थी पेशी
बता दें जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। इनमें अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह और किरण देवी भी शामिल थे। इससे पहले ईडी ने मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसके आधार पर कोर्ट ने तीनों को समन भेजा था।

 

कोर्ट में पहली बार पेश हुए तेजप्रताप यादव
मामले में तेजप्रताप यादव पहली बार कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि अदालत को प्रथम दृष्टया और समन के चरण में आवश्यक जांच के मानक के मद्देनजर यह निष्कर्ष निकालने के लिए बाध्यकारी आधार मिलता है कि तेज प्रताप यादव भी अधिग्रहण और अपराध की आय को छिपाने में शामिल थे।

 

कल दिल्ली पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव, व्हीलचेयर पर बैठे आए नजर
गौरतलब है कि इससे पहले कल रविवार को लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी रोहिणी और मीसा भारती भी दिल्ली पहुंची थीं। इस दौरान लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए थे। ईडी ने लालू प्रसाद यादव पर अपराध अर्जित आय को छिपाने एवं उसका अन्य कार्यों में इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ईडी का कहना है कि रेलवे मंत्री के रूपमें कार्यकाल के दौरान लालू यादव मुख्य रूप से पटना के महुआ बाग में जमीन मालिकों को रेलवे में नौकरियां देने के वादे के साथ कम कीमत पर अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?