Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर बोले वायुसेना प्रमुख- किसी भी आपातकालीन संकट से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत

भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर बोले वायुसेना प्रमुख- किसी भी आपातकालीन संकट से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत

Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना आज अपना गौरवशाली स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर चेन्नई के तांबरम स्थित वायुसेना स्टेशन पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी आपातकालीन संकट से निपटने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है।

 

राष्ट्रीय हितों को चुनौती देने वाली किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें- एयर चीफ मार्शल
वहीं वैश्विक स्तर पर स्थितियां लगातार बदल रही हैं, ऐसे में एयर चीफ मार्शल सिंह ने भारतीय वायु सेना (IAF) से मौजूदा और आने वाले समय की संभावित जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे फिर से संगठित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा संघर्षों ने एक मजबूत और सक्षम वायुसेना की जरूरत को दर्शाया है। इसलिए वायुसेना को अचानक हमारे राष्ट्रीय हितों को चुनौती देने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

 

वायुसेना प्रमुख बोले- आत्मनिरीक्षण के लिए पिछले वर्ष की उपलब्धियों को देखना जरूरी
वायु सेना प्रमुख ने भारतीय वायु सेना के जांबाजों को आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम एक मजबूत, अधिक सक्षम और पूरी तरह से आत्मनिर्भर वायुसेना की दिशा में प्रयास करना जारी रखें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 1 साल से हमने अपनी परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने, अपनी व्यावसायिकता को बढ़ाने और उभरते तथा चुनौतीपूर्ण युद्ध के अनुकूल होने में जरूरी प्रगति की है। इस दिन, जबकि हम खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित करते हैं, हमें पिछले वर्ष को आत्मनिरीक्षण करने के लिए भी देखना चाहिए, अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए और वर्तमान तथा भविष्य की आवश्यकताओं के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

 

वायुसेना के जवानों ने दिखाए हवाई करतब, युद्ध विमानों का किया गया प्रदर्शन
बता दें इस अवसर पर वायु सेना के जवानों ने आसमान में एक से एक बढ़कर करतब दिखाए, वहीं वायुसेना के आधुनिक हेलिकॉप्टर्स, फाइटर जेट विमानों का भी प्रदर्शन किया गया। इसे लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आया और लोग वायु सेना के करतबों को एक टक निहारते रहे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?