India Canada Diplomatic Row : अब जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाए ये गंभीर आरोप
- Neha Nirala
- October 15, 2024
India Canada Diplomatic Row : खालिस्तान (Khalistan) समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) के भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद भारत ने कनाडा (India Canada Tension) के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। भारत ने देश में तैनात 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही इन राजनयिकों को 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना होगा।
Press release: India expels Canadian diplomats ⬇️https://t.co/bVhI1gPsca
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 14, 2024
भारत के एक्शन पर जस्टिन ट्रूडो का पलटवार
वहीं भारत के इस बड़े एक्शन के बाद अब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का बयान सामने आया है। कनाडाई पीएम ऑफिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि कनाडा एक ऐसा देश है जिसकी जड़ें कानून के शासन में हैं और हमारे नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यही कारण है कि जब हमारी कानून प्रवर्तन और खुफिया सेवाओं ने विश्वसनीय आरोपों की जांच शुरू की कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे- तो हमने जवाब दिया।
Today, Prime Minister Justin Trudeau issued the following statement on the ongoing investigation on violent criminal activity linked to the Government of India: https://t.co/CoHWSBCeLu
— CanadianPM (@CanadianPM) October 15, 2024
भारत सरकार के छह एजेंट आपराधिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले व्यक्ति- ट्रूडो
उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आरसीएमपी के आयुक्त माइक डुहेम ने आज पहले कहा, आरसीएमपी (RCMP) के पास स्पष्ट और पुख्ता सबूत हैं कि भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अभी भी शामिल हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं। इसमें गुप्त सूचना एकत्र करने की तकनीक, दक्षिण एशियाई कनाडाई लोगों को लक्षित करने वाला बलपूर्वक व्यवहार और हत्या सहित एक दर्जन से अधिक धमकी भरे और हिंसक कृत्यों में शामिल होना शामिल है। यह अस्वीकार्य है। आरसीएमपी और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले पर आरसीएमपी साक्ष्य साझा करने के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें निष्कर्ष निकाला गया कि भारत सरकार के छह एजेंट आपराधिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं और भारत सरकार (Government of India) से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, उन्होंने सहयोग न करने का फैसला किया है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- पहले कभी नहीं होती थीं ऐसी चीजें
वहीं भारत-कनाडा के बीच चल रही डिप्लोमैटिक जंग पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Congress Leader Rashid Alwi) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है। जब ऐसी कोई बात होती है, तो इससे पता चलता है कि उस देश के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं। पहले ऐसी चीजें कभी नहीं होती थीं। इसकी शुरुआत भाजपा सरकार में हो चुकी है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..