Dark Mode
  • day 00 month 0000
Diwali Sale : कम दाम में 55 इंच की 4K Smart TV, जानें क्या है कीमत

Diwali Sale : कम दाम में 55 इंच की 4K Smart TV, जानें क्या है कीमत

Diwali Sale :  दिवाली (Diwali) के मौके पर रियलमी (Realme) के साथ-साथ कई कंपनियों ने दिवाली पर ऑफर शुरू कर दिया है। यह उपभोक्ताओं (consumers) के लिए बड़ी खबर है। जहां रियलमी ने 10 हजार (thousand) से भी कम में 4K की Smart TV का विकल्प दे रहे है।

 

रियलमी का बड़ा ऑफर
दिवाली (Diwali) के मौके पर यदि आप भी शानदार रियलमी (Realme) की 10,000 से भी कम में 4K की Smart TV खरीदना चाहते है, तो इस ऑफर का लाभ उठाए । फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल चल रही है, जहां ग्राहकों को कई उत्पादों पर शानदार छूट मिल रही है। इस सेल के दौरान महंगे प्रोडक्ट्स (products) अब काफी सस्ती कीमतों (affordable prices) पर ,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप एसबीआई बैंक कार्ड से पेउपलब्ध हैं।

 

4K की Smart TV
इस दिवाली रियलमी का 55 इंच का 4K Smart TV शानदार ऑफर में उपलब्ध है। जिसकी मूल कीमत (original price) 66,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) की दिवाली सेल में आप इसे सिर्फ 29मेंट करते हैं, तो आपको 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट (additional discount) भी मिलेगी। इस टीवी को लगभग 1,500 ग्राहकों (customers) ने 4.4 स्टार रेटिंग दी है।

वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और शानदार मौका (opportunity)है। Flipkart Big Diwali Sale 21 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान आपको स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, होम अप्लायंस और अन्य उत्पादों पर बेहतरीन डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

 

Flipkart पर जल्द शुरू होगी सेल
ई-कॉमर्स (e-commerce) प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग दीवाली सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। यह सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन VIP मेंबर्स और प्लस यूजर्स को इसका एक्सेस 20 अक्टूबर से मिल जाएगा। इस सेल में आप स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी और अन्य होम अप्लायंस खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि SBI कार्ड पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट (additional discount) भी मिलेगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और EMI विकल्प भी उपलब्ध (available)हैं, जिससे आपकी खरीदारी और भी आसान हो जाएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?