
महाकुम्भ की महातैयारी, दुनिया देखेगी भारत का वैभव
-
Ashish
- January 8, 2025
प्रयागराज के संगम तट पर हर 12 साल में कुंभ का आयोजन होता है। ये उन चार पवित्र जगहों में से एक है, जहाँ कुंभ मेले का आयोजन होता है। ये कहना गलत नहीं होगा की इस दौरान उत्तर प्रदेश में ज़िलों की संख्या 75 से बढ़कर 76 हो जाती है। इस बार प्रयागराज में कुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।
कुंभ मेला संगम तट पर एक विशाल क्षेत्र में आयोजित होता है। इतने बड़े क्षेत्र में जुटने वाले करोड़ों लोगों के लिए चंद महीनों में सुविधाएँ उपलब्ध कराना, सुरक्षा देना और संगम में स्नान को सुगम और सहज बनाना एक बड़ी चुनौती है। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार कुंभ मेला क्षेत्र को एक ज़िले का दर्जा देती है। इस नए ज़िले को 'महाकुंभनगर' का नाम दिया गया है।
किसी अन्य ज़िले की तरह महाकुंभनगर का भी एक ज़िलाधिकारी होता है, जिसे 'मेलाधिकारी' कहा जाता है। इस बार महाकुंभनगर के मेलाधिकारी आईएएस अधिकारी विजय किरन आनंद हैं, जो एसएसपी राजेश द्विवेदी के साथ कुंभ मेले की तैयारियों में जुटे हैं। मेलाधिकारी के अनुसार 2019 के अर्धकुंभ में 24 करोड़ लोग आए थे, जबकि इस बार 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। कुंभ क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस विशाल जन सैलाब को सुरक्षा देने के लिए लगभग 50 हज़ार सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़े:- कुंभ में कब लगाएं डुबकी ? जानें क्या है नियम
महाकुंभ की तैयारी एक नजर में
- 6800 करोड़ रुपये कुंभ मेला बसाने में खर्च होंगे।
- 2019 में 4200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
- इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे।
- महाकुभ का क्षेत्रफल 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।
- पिछली बार की अपेक्षा 3700 हेक्टेयर भूमि पर महाकुंभ बसाने की तैयारी है।
- पिछली बार 3300 हेक्टेयर में महाकुंभ बसाया गया था।
- इस बार 25 पांटून पुल बनेंगे, जिनकी संख्या पिछली बार 22 थी।
- इस बार 20 की जगह 23 सेक्टर बनाए जाएंगे।
- इस बार 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जो पिछली बार 15 हजार थे।
- 4000 के बजाय इस बार 10,000 वालंटियर होंगे।
- 22 हजार सफाईकर्मियों की होगी तैनाती
- 500 शटल बसों का संचालन। पिछले कुंभ में 300 शटल बसें लगी थीं। महाकुंभ में 20 प्रमुख प्रवेश द्वार होंगे
- 54 बड़े पार्किंग स्थल बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..