कुंभ को लेकर UP सरकार की तैयारी जोरों पर
- Ashish
- December 11, 2024
महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, जिसका आयोजन प्रति 12 वर्षों के दौरान किया जाता है। यह उत्सव भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित होता है। महाकुंभ का आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है।
हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी और प्रयागराज में संगम (गंगा, जमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम) पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। करोड़ों श्रद्धालु कुंभ मेला पर्व के दौरान पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि इस पवित्र स्नान से मनुष्य के पापों का क्षय होता है और वह मोक्ष की ओर अग्रसर होते हैं। 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।
इस बार का कुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर UP सरकार की तैयारी जोरो पर है इसी संदर्भ में प्रयागराज के एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हाल ही में एयरपोर्ट का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से उत्तर-दक्षिण की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे दक्षिण भारतीय श्रद्धालु उत्तर भारत की तीर्थयात्राएं आसानी से कर सकेंगे। महाकुंभ में हर बार दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
सीधी उड़ानों के लिए भारत सरकार से मिली मंजूरी
महाकुंभ के दौरान देशभर से श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक आसानी से पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट से 23 शहरों के लिए सीधी उड़ानों की योजना बनाई गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चेन्नई, पटना, नागपुर, और अयोध्या जैसे शहरों के लिए भी उड़ान सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। फिलहाल प्रयागराज से एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट एयरलाइंस, एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइंस और ट्रूजेट के विमान उड़ान भर रहे हैं।
कुम्भ को लेकर सड़को का निर्माण
शहर से संगम जाने वाली त्रिवेणी रोड, लाल सड़क, काली सड़क, नवल राय रोड, किला घाट रोड और दारागंज रोड के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमान के मुताबिक सभी सड़कों की क्षमता को दोगुना किया जा रहा है। साथ ही सड़कों के दोनों ओर इंटरलॉकिंग फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रयागराज जंक्शन से संगम को जोड़ने वाली त्रिवेणी रोड और दारागंज की रिवर फ्रंट रोड का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए पूछताछ केंद्र
सड़क के किनारे और मुख्य चौराहों पर होर्डिंग व साइन बोर्ड के जरिए श्रद्धालुओं को मेले के मुख्य दर्शनीय स्थलों के बारे में सभी जरूरी सूचनाएं दी जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह सूचना व पूछताछ केंद्र भी बनाए जाएंगे।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..