Dark Mode
  • day 00 month 0000
टीम इंडिया की हार के पांच कारण, जिसके कारण WTC से बाहर हो गया भारत

टीम इंडिया की हार के पांच कारण, जिसके कारण WTC से बाहर हो गया भारत

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिए और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जीत के लिए 340 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नौ रन बनाकर और कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक शैली अपनाने की कीमत चुकानी पड़ी और कोहली फिर से ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के अंदर गंवा दिए और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर ऑल आउट हो गई।

 

गलत अंपायरिंग 

पहला विलेन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया है, क्या यशस्वी को गलत आउट दिया गया है? ऐसा इसलिए क्योंकि जब यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की गेंद पर बल्ला घुमाया तो गेंद विकेट के पीछे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस रिव्यू लिया, अल्ट्रा एज में कोई हरकत नहीं दिखी लेकिन दूसरी तरफ ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से लगी है, जिसके बाद रिव्यू में यह फैसला साफ तौर पर गलत था, लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

 

टॉप ऑर्डर का नहीं चलना 

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो पहले टेस्ट में 63 और दूसरी पारी में 14 रन का योगदान ही रहा, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज उस बैटिंग ऑर्डर में हैं।

 

खराब कप्तानी 

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूरी सीरीज में लगातार सवाल उठते रहे हैं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा रणनीति बनाने में भी सफल नहीं रहे कि किस मौके पर किस गेंदबाज का इस्तेमाल करना है, शायद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से सीखने की जरूरत है।

 

रोहित-विराट का फॉर्म

टीम के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिनमें से एक पर टीम को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी है, जबकि दूसरे को मध्यक्रम में टीम को मजबूती देनी है। रोहित ने इस सीरीज में अब तक 31 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 167 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ में लगाया गया शतक भी शामिल है।

 

प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन

टीम इंडिया के पास एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी विकल्प की कमी थी, अश्विन ने तीसरे टेस्ट में संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को जरूर टीम में शामिल किया गया, लेकिन अश्विन के विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव की कमी जरूर खल रही है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?