Dark Mode
  • day 00 month 0000
Election Update : उत्तरप्रदेश, केरल, पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट

Election Update : उत्तरप्रदेश, केरल, पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट

Election Update : महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कई विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। अब इन उपचुनावों (By Election) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि केरल, उत्तरप्रदेश और पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है।

 

अब 13 की बजाय 20 नवंबर को होंगे चुनाव

पहले जहां ये चुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे, वहीं अब इसके लिए 20 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर के आसपास कई त्यौहार और पर्व आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की इन आयोजनों में व्यस्तता रहेगी, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों में उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है।

 

Election Update : उत्तरप्रदेश, केरल, पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट

विभिन्न राजनीतिक दलों ने की थी मतदान की तारीख बदलने की मांग

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व (Kartik Purnima Isnan) है, ऐसे में कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आरएलडी और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। इसी मांग पर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

23 नवंबर को करवाई जाएगी मतगणना

बता दें केरल (Keral) की 1, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 में से 9 और पंजाब (Punjab) की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाए जाने हैं। जबकि उत्तर प्रदेश की 1 विधानसभा सीट पर फिलहाल उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है। वहीं सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव की मतगणना आगामी 23 नवंबर को करवाई जाएगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?