Dark Mode
  • day 00 month 0000
Beauty Product: सुंदर दिखने के चक्कर में हो न जाये कैंसर

Beauty Product: सुंदर दिखने के चक्कर में हो न जाये कैंसर

Beauty Product: कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। पूरी दुनिया में हो रही मौतों में से यह एक बड़ी वजह है। हालांकि, इस बीमारी को लेकर लोगों में काफी गलतफहमियां भी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी कैंसर (Cancer) हो सकता है। कई तरह के मेकअप वाले आइटम कैंसर की बीमारी को जन्म दे सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं

 

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स क्या हैं?

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDI) के अनुसार, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को "ऐसी वस्तुओं के रूप में परिभाषित करता है मानव शरीर पर डाला जाने वाला अन्यथा लगाया जाता है सफाई, सौंदर्यीकरण, आकर्षण को बढ़ावा देने या रूप-रंग बदलने के लिए।" इसमें त्वचा के मॉइस्चराइज़र, परफ्यूम, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, आंखों और चेहरे का मेकअप, शैंपू, परमानेंट वेव्स, हेयर कलर, टूथपेस्ट और डियोड्रेंट, साथ ही अन्य चीजों को शामिल किया जाता है।

 

क्या सौंदर्य प्रसाधन (Beauty Product) स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करते हैं?

सौंदर्य प्रसाधनों में कई तरह के उत्पाद शामिल हैं। इनमें से कुछ उत्पाद कुछ लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जैसे कि त्वचा या आंखों में जलन या एलर्जी। इस तरह की समस्याएं आमतौर पर अल्पकालिक होती हैं और उत्पाद का उपयोग बंद करने पर दूर हो जाती हैं।


उत्पादों की सुरक्षा का परीक्षण कैसे किया जा सकता है?

सौंदर्य प्रसाधनों का नियमित इस्तमाल से अगर आप की त्वचा और आंखों में जलन और एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना आ रही है तो ये सौंदर्य प्रसाधन आप के लिए नुकसान कर रहे है तथा इन के इस्तमाल को तुरंत बंद कर डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

 

बेबी पाउडर से हुआ कैंसर

हाल में ही अमेरिकी अदालत ने एक फैसला सुनाते हुए कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (24) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। हर्नानडेज ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर (Mesothelioma Cancer) हो गया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?