DCW Firing : दिवाली से पहले कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों की हुई छुट्टी
- Neha Nirala
- October 22, 2024
DCW Firing : अगर आप भी एक संविदाकर्मी के रूप में काम कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने एक आदेश जारी कर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) में अपनी सेवाएं दे रहे सभी संविदा कर्मियों (Contract Workers) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एलजी की मंजूरी के बाद डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के अप्रैल 2024 के आदेश के अनुपालन में यह आदेश पारित किया गया है। महिला आयोग के संविदा कर्मियों की भर्ती को लेकर लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है।
उपराज्यपाल ने डीसीडब्ल्यू के सभी कर्मचारियों को हटाने की दी मंजूरी
दिल्ली महिला आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक, जीएनसीटीडी के दिनांक 29.04.2024 के आदेश के अनुपालन में, जिसके तहत उपराज्यपाल दिल्ली द्वारा डीसीडब्ल्यू को इस आयोग में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन्हें किसी भी समय डीसीडब्ल्यू द्वारा नियुक्त किया गया है, सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।
आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की आप सरकार को घेरा
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट किया कि मैं डीसीडब्ल्यू में कार्यरत मेहनती संविदा कर्मचारियों को अचानक हटाए जाने की कड़ी निंदा करती हूं। इन लोगों ने राजधानी में महिलाओं के लिए काम करने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। इस मामले पर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जबसे दिल्ली सरकार ने इनका फंड बंद किया है, तब से ये कई महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। डीसीडब्ल्यू के वर्तमान सदस्य सचिव का यह आदेश गैरकानूनी और दुर्भावनापूर्ण है। मैं दिल्ली सरकार और माननीय एलजी से अपील करती हूं कि इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और आयोग के कर्मचारियों को बहाल किया जाए। दिल्ली सरकार को दिवाली से पहले उन्हें वेतन भी देना चाहिए।
I strongly condemn the sudden removal of the hardworking contractual staff at DCW. These people have given their heart and soul to work for women and girls in the Capital. Infact, since Delhi Government stopped their funds, they have been working without salary for many months.…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 21, 2024
केजरीवाल ने संविदा कर्मचारियों को दिया नौकरी बहाल करवाने का आश्वासन
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिवाली से पहले दिल्ली महिला आयोग के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों की आजीविका छीनने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने प्रभावित कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए नौकरी बहाल करने के लिए सारी कोशिशें की जाएंगी।
मेरी जिन बहनों को DCW से निकला गया है, मैं उन्हें भरोसा दिलाता हू कि उन्हें उनकी नौकरी वापिस दिलवाऊँगा, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। https://t.co/kPcel7xQdy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 22, 2024
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (308)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (127)
- शहर और राज्य (107)
- दुनिया (148)
- खेल (96)
- धर्म - कर्म (113)
- व्यवसाय (67)
- राजनीति (194)
- हेल्थ (51)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (120)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (65)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (46)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (68)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (23)
- नुस्खे (8)
- राशिफल (43)
- वीडियो (128)
- पंजाब (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..