Dark Mode
  • day 00 month 0000
केंद्रीय सुरक्षा बल दिवस

केंद्रीय सुरक्षा बल दिवस

भारत में ऐसे तो बहुत से सुरक्षा बल है। जिनमे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल,भारतीय सेना,भारतीय नौसेना ,भारतीय वायु सेना शामिल है ।पर इन सब में एक अर्ध सैनिक बल है जिसका कार्य मुख रूप से सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा करना है सीआईएसएफ का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है। जिसकी स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी सीआईएसएफ की स्थापना के समय कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे परन्तु आज कुल 1,63,590 सक्रिय कर्मचारी हैं सीआईएसएफ में 74 अन्य संगठन 12 रिज़र्व बटालियन और आठ प्रक्षिशण संस्थान हैं इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थापित है वर्तमान समय में इस बल की संख्या 1 .63 लाख है


सीआईएसएफ में कितने सेक्टर है ?
सीआईएसएफ को कुल नौ सेक्टर में विभाजित किया गया है 1 }एयरपोर्ट ,उत्तर ,उत्तर -पूर्व ,पूर्व ,पश्चिम ,दक्षिण,दक्षिण -पूर्व ,मध्य में विभाजित किया गया है और इसमें एक अग्निशमन सेवा विंग भी है

आइये जानते हैं की देश की सुरक्षा के लिए ये बल क्या कार्य करता है ?

1 सीआईएसएफ का मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करता है
2 केंद्र सरकार के औद्योगिक परिसरों की निगरानी रखना है
3 ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा प्रदान करता है
4 अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी दोनों कार्य करता है जैसे _बंदरगाहों ,हवाई अड्डों ,परमाणु संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करवाना
5 संवेदनशील सरकारी इमारतों ,संसद परिसर की रखवाली ,मेट्रो की रखवाली , ऐतिहासिक धरोहर जैसे ---लाल क़िला ,और ताजमहल सहित अफीम और अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है
6 सरकारी भवनों और प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों की सुरक्षा करना
7 आपदा प्रबंधन में भाग लेना

सीआईएसएफ में कौन कौन से पद आते हैं
1 }असिस्टेंट कमांडेट
2 }सब इंस्पेक्टर
3 }असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
4 } हेड कॉन्सटेबल
5 } ड्राइवर और कॉन्स्टेबल

सीआईएसएफ का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाता है ?
सीआईएसएफ का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी द्वारा किया जाता है जिनकी सहायता के लिए अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर एक
आई पी एस अधिकारी होता है

सीआईएसएफ के महानिदेशक कौन है ?
पहली बार सीआईएसएफ की कमान महिला महानिदेशक को सौपी गयी राजस्थान केडर की 1989 बैच की आईपीएस नीना सिंह ने 31 जुलाई 2024 को पदभार ग्रहण किया

वर्तमान समय में सीआईएसएफ की अध्यक्ष कौन है?
वर्तमान काल में सीआईएसएफ की अध्यक्ष शील वर्धन सिंह हैं सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में घोषित किया है, इसके अलावा सीआईएसएफ के महासंचालक राजविंदर सिंह भट्टी हैं

सीआईएसएफ के बारे में कुछ अन्य जानकारी
1 ]सीआईएसएफ की मुख्य शाखाओं और प्रमुख क्षेत्रों का नेतृत्व महानिरिक्षिक करते है
2 ] सीआईएसएफ के आदर्श वाक्य "संरक्षण और सुरक्षा"है
3 ] सीआईएसएफ आर्थिक सुरक्षा और विकास में भी प्रमुख भूमिका निभाता है
4 ] सीआईएसएफ देश भर में 354इकाइयों के साथ 65 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करता है
5 ]सीआईएसएफ की मातृ संस्था केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है

सीआईएसएफ में कितने साल की ड्यूटी है ?और ये ड्यूटी कितने घंटे की होती है ?और इसकी उम्र सीमा क्या है ?
सामन्यता ये ड्यूटी 03 वर्ष की होगी पर कुछ आवयश्यकताओं के कारण कर्यकाल 01 वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है वहीँ ऐयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों का कार्यकाल 06 साल का होता है सीआईएसएफ के जवानों के कार्य करने की ड्यूटी 12 घंटे की है और इसके उम्मीदवारों की संख्या 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें  theindiamoves.com

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?