Dark Mode
  • day 00 month 0000
India Vs NZ Test: न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, मुंबई टेस्ट से भी बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

India Vs NZ Test: न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, मुंबई टेस्ट से भी बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ 1 नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) (एनजेडसी) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में विलियमसन पूरी तरह फिट होना चाहते है । इस लिए कीवी बल्लेबाज तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं आएंगे । न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Coach Gary Stead) ने कहा, 'केन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी उन्हें ओर आराम की जरुरत है ताकि वे अपनी चोट का ईलाज पूरी तरह कर सके इसलिए वे अभी अपने न्यूजीलैंड देश रहेंगे ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हो सकें।'

केन विलियमसन का टेस्ट करियर

34 साल के अनुभवी बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने 14 सालों में 102 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें विलियमसन ने 54.5 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 8881 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से टेस्ट में 32 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

28 नवंबर से शुरू होने वाली है इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज क्राइस्टचर्च (Christchurch) में 28 नवंबर से शुरू होने वाली है। विलियमसन को यह चोट श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी जिसके चलते विलियमसन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों (Test Match) का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। बहरहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड पहले ही अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड इस समय 2-0 से आगे है और भारत में यह न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है। वहीं भारत 12 वर्षों में पहली बार घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारा है। इससे पहले भारत को भारतीय सरजमीं पर 12 साल पहले 2-1 से इंग्लैंड ने हराया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?