Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bahraich Violence : अखिलेश यादव ने घटना को बताया दुःखद, प्रशासन को बताया घटना के लिए जिम्मेदार

Bahraich Violence : अखिलेश यादव ने घटना को बताया दुःखद, प्रशासन को बताया घटना के लिए जिम्मेदार

Bahraich Violence : उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। इसे देखते हुए क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद (Internet Down) कर दी गई है। आज सोमवार को उपद्रवियों ने एक शोरूम और अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की। वहीं कई घरों को भी आग के हवाले कर दिया।

अखिलेश यादव ने घटना के लिए ब्यूरोक्रेसी को ठहराया जिम्मेदार
बहराइच की इस घटना पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (UP's Former CM Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुःखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला, उस समय पुलिस (UP Police) को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था ? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन की चूक को इसकी वजह बताते हुए स्थानीय ब्यूरोक्रेसी को निशाने पर लिया।

 

मामले में 30 उपद्रवी हिरासत में
वहीं मामले में डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए 6 कंपनी पीएसी के साथ 4 एसपी रैंक के अफसर और 2 एडिशनल एसपी, 6 सीओ, एक कंपनी आरएएफ को बहराइच भेज गया। उत्तर प्रदेश सीएमओ ने जानकारी दी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी कानून व्यवस्था मौके पर पहुंचे हैं। 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया।

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला बोलीं- स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए लगा दी पूरी ताकत
बहराइच की घटना पर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। वहीं घटना पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (Avdhesh Prasad) ने आमजन से शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है। अगर पुलिस की तैयारी ठीक होती, तो ऐसी घटना नहीं होती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना सीएम और प्रशासन की जिम्मेदारी है। वहीं घटना में जान गंवाने वाले युवक के परिजन स्थानीय विधायक और पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?