Bageshwar Dham : क्या सिर्फ सनातनी त्यौहार से बिगड़ रहा पर्यावरण संतुलन- धीरेंद्र शास्त्री
- Neha Nirala
- October 30, 2024
Bageshwar Dham : हर ओर जहां दिवाली का उल्लास देखने को मिल रहा है, वहीं कुछ लोग दिवाली पर दीए जलाने में खर्च होने वाले तेल और पटाखे जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर ऐसा करने वाले लोगों की आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग जहां दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह दे रहे हैं, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके, वहीं दूसरा पक्ष इस बात पर अपनी नाराजगी जता रहा है कि आखिर पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा सिर्फ सनातन पर्वों के समय ही क्यों याद आता है।
नए साल के जश्न पर भी होती है आतिशबाजी, उससे किसी को आपत्ति नहीं- धीरेंद्र शास्त्री
इसी पर अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि सनातन पर्व आते ही आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। लोग कहते हैं कि दीपावली में जितना तेल खर्च होगा, उतना गरीबों में बांट दिया जाए, तो उनका कल्याण होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसे आलोचकों से सीधा सवाल पूछा कि जब अन्य धर्म के त्यौहारों पर आतिशबाजी होती है, जो जीव हिंसा होती है, क्या उससे पर्यावरण संतुलन नहीं बिगड़ रहा है ? उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न के नाम पर पूरे विश्व में आतिशबाजी होती है, तब क्यों किसी को पर्यावरण संरक्षण की बात याद नहीं आती ?
ये भी पढ़ें- छोटी दिवाली के हैं कई नाम, जानिए क्यों इस दिन दीपदान करना होता है जरूरी ?
सिर्फ सनातन धर्म को निशाना बनाना देश का दुर्भाग्य- धीरेंद्र शास्त्री
उन्होंने आगे कहा कि जब जब बकरीद मनाई जाती है, तब किसी की जुबान नहीं खुलती कि जितने कुर्बानी के नाम पर बकरे काटे जाएंगे, उतनी राशि गरीबों में बांट दी जाए, तो गरीबों का भी कल्याण होगा और जीव हिंसा भी बचेगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सिर्फ सनातन हिंदू धर्म को ही निशाना बनाया जाता है, यह देश का दुर्भाग्य है।
ये भी पढ़ें- मां लक्ष्मी और भगवान की चौकी किस दिशा में रखें? क्या है पूजा शुभ मुहूर्त?
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..