Dark Mode
  • Monday 19 May 2025 17:04:16
बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, उप चुनाव को लेकर हुआ मंथन

बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, उप चुनाव को लेकर हुआ मंथन

Jaipur


मुख्यमंत्री निवास पर उपचुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, सांसद राजेन्द्र गहलोत, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, रक्षा भंडारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे।

राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में सभी नामों पर चर्चा हुई सीएम भजनलाल ने एक-एक नाम पर मंथन किया। उपचुनाव में किसे चुनाव लड़ाया जाए, उन नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद अब दिल्ली में बैठकों का दौर चलेगा। इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि राजस्थान में 7 उपचुनाव के सीटों पर बीजेपी किस को चुनाव लड़ाने जा रही है। जानकारी के अनुसार बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि सामूहिक तौर पर चुनाव को लेकर निर्णय लिए जाएंगे। नेताओं में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि किस तरह से उपचुनाव जीते जाएंगे। हरियाणा के बाद राजस्थान में भी बीजेपी जीत को बरकरार रखना चाहती है।


राजस्थान की 200 सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। जिसमे बीजेपी ने 115 सीट और कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत दर्ज की थी

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.
चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.
खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.
सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.
रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?