
आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत
-
Ashish
- January 7, 2025
बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मंगलवार (07 जनवरी) को आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के बलात्कार मामले में मेडिकल आधार पर स्वयंभू संत आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को लेकर यह फैसला चिकित्सा आधार पर लिया गया है और जमानत 31 मार्च तक वैध है। अदालत ने उनकी रिहाई पर कुछ भी शर्तें भी लगाई हैं।
अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेंगे आसाराम
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे और अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे। जमानत की शर्तों के तहत आसाराम को तीन पुलिसकर्मी साथ लेकर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें अपने अनुयायियों से सामूहिक रूप से नहीं मिलना चाहिए। इन उपायों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वह चल रही कानूनी कार्यवाही में हस्तक्षेप ना करें या मामले से जुड़े किसी भी सबूत को प्रभावित ना करें।
ये भी पढ़े:- Delhi Elections 2025 : दिल्ली को 8 फरवरी को मिलेगा नया सीएम
कैसे हुई थी गिरफ़्तारी
आसाराम दिल का मरीज, हार्ट अटैक भी आ चुका आसाराम दिल से जुड़ी बीमारी से ग्रसित है। पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने सहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के के चलते उसे इलाज के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत की कोठी स्थित आरोग्य मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। आसाराम की कानूनी मुश्किलें 2013 में शुरू हुईं जब उन पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा। छिंदवाड़ा में रहने वाली लड़की के माता-पिता को बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है और उस पर भूत-प्रेत का साया है। उन्हें बताया गया कि केवल आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं। वे उसे जोधपुर स्थित अपने आश्रम ले गए, जहाँ आरोप है कि आसाराम ने उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किया। बेटा नारायण साईं पर भी जेल में आसाराम के खिलाफ मामला 15 अगस्त 2013 को दर्ज किया गया था, जिसके बाद 31 अगस्त को इंदौर में उनकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद दो बहनों ने भी उन पर और उनके बेटे नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया। इन आरोपों में 2001 से 2006 के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध और अवैध रूप से बंधक बनाना शामिल था। आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती भी इसमें शामिल थीं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1826)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (760)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (555)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (140)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1038)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..