Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 07 अक्टूबर 2025 की 11 सुर्खियां

राजस्थान की 07 अक्टूबर 2025 की 11 सुर्खियां

  • डीग में अचानक तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, जिससे तापमान में गिरावट और रबी फसल के लिए राहत मिली, लेकिन मेला मैदान और निचले इलाकों में जलभराव से आवागमन में परेशानी हुई। वहीं बारिश रबी फसल के लिए लाभदायक, लेकिन अधिक बारिश से बुवाई प्रभावित हो सकती है।
  • जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल अग्नि दुर्घटना के बाद कोटा के तीन अस्पतालों का अग्निशमन निरीक्षण किया गया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं और अस्पताल प्रशासन को सात दिनों में सुरक्षा सुधार एवं प्रशिक्षित स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए।
  • तिजारा पुलिस और सर्किल स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में फायरिंग कर हत्या के प्रयास के आरोपी को जैरोली के जंगलों से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
  • कोटा और कोलंबो विश्वविद्यालय के बीच अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ITRC-2025 में शैक्षणिक साझेदारी स्थापित की गई, जिससे भारत-श्रीलंका के बीच पर्यटन, शोध और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा मिलेगी। कोटा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अनुकृति और छात्रों की प्रभावी भागीदारी ने इस सहयोग को नई ऊंचाई दी।
  • त्यौहारी सीजन में शुद्ध आहार अभियान के तहत रायसिंहनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए, मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • SMS हॉस्पिटल हादसे के बाद PBM अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों और सिलेंडरों की जांच की गई। अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि स्टाफ को अलर्ट कर सभी उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जा रही है ताकि इमरजेंसी में कोई बाधा न आए।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
  • जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट से शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल का भव्य आगाज हुआ, जिसमें लोक संस्कृति, संगीत और परंपराओं की झलक देखने को मिली।
  • पाली जिले के सादड़ी में वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय की छात्राओं सहित स्थानीय वन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए ।
  • जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
  • आज बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचे जोगाराम पटेल ने तलवाड़ा स्थित श्री त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य व कल्याण की कामना की।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?