
ऑपरेशन सिन्दूर से दहल गया पाकिस्तान
-
Priyanka
- May 8, 2025
पाकिस्तान में ड्रोन हमलों से हड़कंप: कराची, लाहौर, रावलपिंडी सहित 9 शहरों में धमाके
पाकिस्तान के 9 प्रमुख शहरों में 12 इजरायली 'हेरॉन' ड्रोन से हमले की खबरें सामने आई हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इन हमलों में 9 शहरों—कराची, लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, चकवाल, अटॉक, बहावलपुर, मियांवाली और चोर—को निशाना बनाया गया। सेना ने सभी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है, लेकिन कुछ धमाकों में सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं ।
पाकिस्तान के DG ISPR, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इन हमलों को भारत द्वारा किए गए "सिरियल ड्रोन अटैक" करार दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन ड्रोन हमलों से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। उन्होंने भारत से इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की मांग की है।
हालांकि, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि भारत ने किसी भी ड्रोन हमले में भाग नहीं लिया है। भारत ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उसने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, लेकिन ड्रोन का उपयोग नहीं किया गया था। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना था, न कि नागरिकों को निशाना बनाना।
इन हमलों में एक नागरिक की मौत और चार सैनिकों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की सेना ने इन हमलों को गंभीर उकसावे के रूप में लिया है और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर रखा है।
इन हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे कराची, लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. भारतीय सीमा से सटे क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दोनों देशों के बीच सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
यह घटनाक्रम भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबरें हैं ।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, दोनों देशों के बीच संवाद और कूटनीतिक प्रयासों की आवश्यकता है ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनी रहे। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने और स्थिति को और न बिगाड़ने की अपील की है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1115)
- अपराध (106)
- मनोरंजन (257)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (458)
- खेल (294)
- धर्म - कर्म (452)
- व्यवसाय (146)
- राजनीति (512)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (314)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (41)
- उत्तर प्रदेश (163)
- दिल्ली (198)
- महाराष्ट्र (107)
- बिहार (64)
- टेक्नोलॉजी (147)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (72)
- शिक्षा (95)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (252)
- वीडियो (873)
- पंजाब (19)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (49)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..