Dark Mode
  • day 00 month 0000
World Cricket Test Championship 2025: न्यूजीलैंड से 3-0 जीते तो कन्फर्म होगा फाइनल टिकट, एक भी मैच ड्रॉ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया से जीतना पड़ेगा

World Cricket Test Championship 2025: न्यूजीलैंड से 3-0 जीते तो कन्फर्म होगा फाइनल टिकट, एक भी मैच ड्रॉ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया से जीतना पड़ेगा

World Cricket Test Championship 2025: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Cricket Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए अहम है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो सका है। बेंगलुरु में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। पहले सेशन का खेल भी रद्द होने की कगार पर है। यहां दिन भर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में आज से 5 दिन तक बारिश का अनुमान है। इनमें से चार दिन बारिश की आशंका 40% या इससे ज्यादा है।

भारत ने अगर 3-0 से जीत हासिल की तो टीम का WTC फाइनल कन्फर्म हो जाएगा। हालांकि, बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ रहा तो भारत को फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना पड़ेगा।

 

WTC पॉइंट टेबल (Points Table) के टॉप पर है भारत

बांग्लादेश से 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 2023 के WTC साइकल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 मैच में हार मिली, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा। इनके अलावा भारत ने सभी 8 मैच जीते।

 

3-0 से सीरीज (Series) जीत कर टॉप पर बना रहेगा भारत

टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए एक भी मैच ड्रॉ करा पाना मुश्किल होगा। हालांकि, बेंगलुरु में बारिश को देखते हुए पहला टेस्ट कम्प्लीट (Test Complete) हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। भारत को WTC फाइनल खेलने के लिए 60% ज्यादा पॉइंट्स रखने ही होंगे। जानते हैं सीरीज के नतीजों से भारत के पॉइंट्स पर क्या असर होगा? भारत अगर 3-0 से जीतता है तो भारत के 79.76% पॉइंट्स होंगे । 2-0 से जीतता है तो भारत के 75% पॉइंट्स होंगे। अगर 2-0 से जीते जीतता है तो भारत के 75% पॉइंट्स होंगे। और अगर ड्रा होती है तो भारत के 65.48% पॉइंट्स होंगे

 

भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की मुश्किल सीरीज खेलनी है। भारत ने यहां पिछली 2 टेस्ट जीती जरूर है, लेकिन तब कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे थे। अब रहाणे स्क्वॉड (Squad) का हिस्सा नहीं हैं और कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अब तक SENA देशों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीत पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?