Dark Mode
  • day 00 month 0000
तुर्की में भूकंप के झटकों से हड़कंप, प्रशासन अलर्ट पर

तुर्की में भूकंप के झटकों से हड़कंप, प्रशासन अलर्ट पर

सोमवार को पश्चिमी तुर्की (Turkey) में भूकंप के तेज झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वहीं भूकंप तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है। जानकारी के अनुसार इसका केंद्र सिंदर्ग में था, जो बालिकेसिर प्रांत के पास स्थित है। बता दें कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे आया, जबकि भारतीय समय के अनुसार यह 10:23 बजे रात दर्ज किया गया।


भूकंप के झटके की कितनी गहराई ?


बता दें कि तुर्की में भूकंप (Turkey earthquake) की गहराई केवल 10 से 11 किलोमीटर थी, जो बेहद कम मानी जाती है। कम गहराई वाला भूकंप ज्यादा प्रभावी होता है क्योंकि इसकी ऊर्जा सतह के बहुत नजदीक से निकलती है। इसी कारण भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) दूर-दराज तक महसूस किए गए, जिनमें इस्तांबुल, बुर्सा और आसपास के कई इलाके शामिल हैं।


भूकंप से लोगों में दहशत

जानकारी के अनुसार तुर्की में भूकंप (Turkey earthquake) में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है। इसी के साथ कई लोगों ने अचानक आए इन भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) के कारण अपने घरों से बाहर भागना शुरू कर दिया। कुछ क्षेत्रों में हल्का नुकसान भी हुआ, लेकिन बड़े पैमाने पर तबाही की खबर नहीं है।  

गृह मंत्री का बयान और प्रशासन अलर्ट

तुर्की में भूकंप (Turkey earthquake) को लेकर तुर्की के गृह मंत्री (Turkish Home Minister) अली येरलिकाया (Ali Yerlikaya) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि- इस्तांबुल और आस-पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि AFAD (आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण) और अन्य एजेंसियों ने तत्काल क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। साथ ही लिखा कि- हम स्थिति पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं। अब तक किसी अन्य गंभीर नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

प्रभावित इलाकों में व्यवस्था सुचारू

बताया जा रहा है कि प्रभावित इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था (electricity and communication system) सामान्य बनी हुई है, लेकिन एहतियातन निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन (local administration) ने लोगों से अपील की है कि- वे भूकंप से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। जानकारों का कहना है कि- तुर्की में भूकंप (Turkey earthquake) ने एक बार फिर दिखाया कि प्राकृतिक आपदाएँ बिना किसी पूर्व चेतावनी के आ सकती हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?