
एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सुनाया डरावना अनुभव
-
Manjushree
- August 11, 2025
एयर इंडिया फ्लाइट हादसा टलने की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल समेत 4 और सांसद जिस एयर इंडिया फ्लाइट में सफर कर रहे थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई। यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही थी, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते इसे चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने इस घटना को “डरावना अनुभव” बताया और कहा कि हम स्किल और किस्मत, दोनों से बचे हैं।
दो घंटे हवा में चक्कर लगाता रहा विमान
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 10 अगस्त को एयर इंडिया फ्लाइट में 5 सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और एयर इंडिया फ्लाइट दो घंटे तक चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाती रही। उन्होंने कहा कि किस्मत से हम बचे, लेकिन यात्री सुरक्षा सिर्फ किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।
दिल दहला देने वाली लैंडिंग की कोशिश
केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने एयर इंडिया फ्लाइट हादसा के बारे में बताया कि जब पहली बार लैंडिंग की कोशिश की गई, तो चेन्नई एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद विमान की वजह से पायलट ने लैंडिंग कैंसिल कर दी। पायलट के तुरंत विमान को ऊपर उठाने के फैसले से सभी की जान बची। दूसरी कोशिश में एयर इंडिया फ्लाइट सुरक्षित चेन्नई में लैंड कर गई।
सांसद का सुरक्षा पर सवाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट हादसे जैसी घटना की तुरंत जांच होनी चाहिए। उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपील की कि जिम्मेदारी तय की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यात्री सुरक्षा कभी भी सिर्फ किस्मत पर न टिकी हो।
एयर इंडिया का बयान
केसी वेणुगोपाल के आरोपों के बाद एयर इंडिया का Air India safety issue को लेकर बयान सामने आया। एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट को चेन्नई की ओर मोड़ना संदिग्ध तकनीकी खराबी और खराब मौसम की वजह से एहतियातन कदम था। एयर इंडिया का कहना है कि पायलट मानक प्रक्रियाओं के तहत प्रशिक्षित हैं और उन्होंने पूरी उड़ान में सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया। एयर इंडिया ने माना कि यह अनुभव परेशान करने वाला था, लेकिन सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1897)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (782)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (574)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (546)
- हेल्थ (178)
- महिला जगत (51)
- राजस्थान (453)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (209)
- दिल्ली (228)
- महाराष्ट्र (151)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (174)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (97)
- शिक्षा (108)
- नुस्खे (74)
- राशिफल (347)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (75)
- उत्तराखंड (5)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (2)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..