Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर की 11 अगस्त 2025 की प्रमुख खबरें

देशभर की 11 अगस्त 2025 की प्रमुख खबरें

  • कर्नाटक के बेंगलुरु KSR रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्ग की ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा सुविधा मिलेगी।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में BEML के रेल हब में नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री का भूमि पूजन करते हुए इसे रेलवे और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यहां मेट्रो, सेमी हाई-स्पीड रेल और रक्षा क्षेत्र के लिए विशेष रोलिंग स्टॉक का निर्माण होगा
  • प्रधानमंत्री मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ देशभर में जन-आंदोलन बन गया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि 50,000 से अधिक गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने साइकिल चलाकर फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश दिया। यह पहल लोगों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।
  • CDS जनरल अनिल चौहान ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में 21वें हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स के प्रतिभागियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल और संचालनात्मक एकजुटता का प्रमाण है।
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गंजाम जिले के छत्रपुर माटीखाल स्थित IREL (इंडिया) लिमिटेड परिसर में डीसैलिनेशन SWRO जल वितरण परियोजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना समुद्री खारे पानी को मीठे पानी में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो स्थानीय जल संरक्षण और सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
  • RJD नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए SIR को “बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा” बताया। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है और वे पूरे सबूतों के साथ वहां अपनी बात रखेंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि इससे जुड़े सभी प्रमाण उनके पास मौजूद हैं।
  • उत्तरकाशी के धराली में आपदा के दौरान बहा लिमचीगाड पुल अब बेली ब्रिज के रूप में पुनर्निर्माण के अंतिम चरण में है। पुलिस, एसडीआरएफ, इंजीनियरों और बचाव दलों के निरंतर प्रयास से कुछ ही घंटों में यह पुल आवागमन के लिए खुल जाएगा, जिससे आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
  • गुजरात ने 10 अगस्त 2025 को वर्ल्ड लायन डे पर बर्डा वन्यजीव अभयारण्य से मेगा वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ड्राइव शुरू की, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाग लिया। इस मौके पर ₹180 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ कर घास के मैदान पुनरुद्धार, शिकार प्रजाति संवर्धन और तकनीकी निगरानी पर जोर दिया गया।
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में CJI बी.आर. गवई ने अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन में गौहाटी उच्च न्यायालय की ईटानगर स्थायी पीठ के नए न्यायालय भवन का उद्घाटन किया। यह न्यायिक पहुंच और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेंगलुरु में कहा कि आने वाले वर्षों में मेट्रो नेटवर्क के मामले में दिल्ली के बाद बेंगलुरु नंबर दो पर होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विकास गति की सराहना करते हुए कहा कि इससे भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है।
  • मुख्यामंत्री भगवंत मान ने धूरी के गांव ढढोगल में 17 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का नींव पत्थर रखा और शहीद भगत सिंह ढढोगल की 87वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार हर इलाके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?