Dark Mode
  • day 00 month 0000
फतेहपुर में मकबरा विवाद पर बवाल, BJP-सपा नेताओं व हिंदू संगठनों पर FIR

फतेहपुर में मकबरा विवाद पर बवाल, BJP-सपा नेताओं व हिंदू संगठनों पर FIR

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ऐतिहासिक मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है। सोमवार को हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए अंदर घुस गए और जमकर बवाल किया। इस दौरान उन्होंने पूजा-पाठ किया और भगवा झंडा फहरा दिया। हालात बिगड़ने पर मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस एक्शन में कई लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

 

बीते दिन हुए बवाल को लेकर फतेहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BJP, सपा और हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं पर FIR दर्ज की है। प्रशासन ने बताया कि आरोपियों में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बजरंग दल के पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस एक्शन के तहत करीब 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

फतेहपुर के अबूनगर इलाके में मौजूद मकबरे को लेकर विवाद उस समय बढ़ गया जब हिंदू संगठन के लोग बैरिकेड तोड़कर अंदर पहुंचे और तोड़फोड़ की। मुस्लिम पक्ष इसे नवाब अब्दुल समद का मकबरा बता रहा है, जबकि हिंदू पक्ष इसे प्राचीन मंदिर मानता है। भारी फोर्स की तैनाती और प्रशासन की सख़्ती के बावजूद बवाल के दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ।

 

इस कबरा विवादम पर BJP के स्थानीय नेताओं ने कहा कि वे मंदिर की पूजा-पाठ का समर्थन करते हैं, वजबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि प्रशासन को ऐसा कोई कदम नहीं उठने देना चाहिए जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़े। BJP जिलाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों में न आने और शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन का कहना है कि पुलिस एक्शन जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फतेहपुर में हालात को काबू में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है और भारी फोर्स हर संवेदनशील इलाके में तैनात है।

 

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेताओं ने मकबरा विवाद को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि यह मकबरा मुसलमानों की आस्था से जुड़ा है और हिंदू संगठन ने कानून हाथ में लिया। उन्होंने पुलिस एक्शन तेज करने और सभी दोषियों पर सख्त FIR दर्ज करने की मांग की।

 

फतेहपुर मकबरा विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मकबरे के अंदर से आए वीडियोज में साफ-साफ हिंसा होती दिख रही है, लेकिन पुलिस ने आरोपी बीजेपी जिला अध्यक्ष और हिंदुत्ववादी संगठन के नेताओं पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया, यहां तक कि FIR तक दर्ज नहीं की। मसूद ने कहा कि अगर बवाल करने वाले मुसलमान होते, तो उनकी छाती पर गोली मार दी जाती। उन्होंने चेतावनी दी कि समाज में नफरत फैलाने वाली राजनीति आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरनाक साबित होगी और इससे समाज बंट जाएगा।

 

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना को तेजी से खत्म होती बीजेपी की निशानी बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब बीजेपी और उसके सहयोगियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश रची जाती है। अखिलेश ने दावा किया कि जनता अब इस भाजपाई चाल को समझ चुकी है और न तो इन घटनाओं में फंसेगी, न ही भटकेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देखना यह है कि दोषियों की पहचान लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन। अंत में उन्होंने "सामाजिक एकता ज़िंदाबाद" का नारा दिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?