Dark Mode
  • day 00 month 0000
कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर RJD ने CM पद छीना,PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा वार

कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर RJD ने CM पद छीना,PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा वार

बिहार चुनाव 2025 में सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया। PM मोदी का बड़ा वार कांग्रेस और RJD दोनों पर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD का कोई चेहरा मुख्यमंत्री बने, लेकिन “बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल” खेलकर महागठबंधन सरकार में सीएम पद जबरन RJD ने हथिया लिया।

 

महागठबंधन पर PM मोदी का हमला: “घोषणा पत्र नहीं, धोखा पत्र है”

 

जानकारी के अनुसार, PM मोदी पटना रैली में कहा, “एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, दूसरी तरफ महागठबंधन का झूठा वादा। कांग्रेस और RJD ने बिहार की जनता को गुमराह किया है।” बिहार राजनीति 2025 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि NDA का संकल्प पत्र बिहार के “चहुंमुखी विकास और रोजगार” की गारंटी है। जबकि महागठबंधन सिर्फ सत्ता पाने के लिए झूठे सपने दिखा रहा है। मोदी ने यह भी कहा कि RJD और कांग्रेस के बीच अंदरूनी झगड़ा इस कदर बढ़ गया है कि “चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ लेंगे।”

 

PM मोदी बोले – “जंगलराज वालों की पहचान है कट्टा, कटुता और करप्शन”

 

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी का बड़ा वार यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि “RJD ने बिहार को जंगलराज दिया, जहां अपहरण, भ्रष्टाचार और अपराध की राजनीति थी।” उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार में डॉक्टर, व्यापारी, आम लोग सभी डर के साए में जी रहे थे। मोदी ने कहा “डॉक्टरों को अपने सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखना पड़ता था। ये ही थी RJD की पहचान।” महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा ,“जंगलराज वाले फिर लौटना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें सत्ता में नहीं आने देगी।”

 

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना – “बाबा साहेब और बाबू जगजीवन राम का किया अपमान”

 

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखने वाले बयान के साथ-साथ कांग्रेस के पुराने इतिहास पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब आंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी का अपमान किया।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस की राजनीति सिर्फ शाही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। बाकी नेताओं का सम्मान कांग्रेस में कभी नहीं किया गया।” महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि “कांग्रेस और RJD बिहार की पहचान मिटाने में जुटे हैं।”

 

NDA का वादा: बिहार के युवाओं को 1 करोड़ रोजगार

 

बिहार चुनाव 2025 को लेकर PM मोदी पटना रैली में बोले ,“हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा।” उन्होंने कहा कि NDA सरकार आने पर 1 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे। साथ ही, किसानों को PM किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6000 रुपये में 3000 रुपये और बढ़ाने का ऐलान किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हमारे वादे सिर्फ कागज़ी नहीं हैं, ये जनता के विश्वास की गारंटी हैं।”

 

महागठबंधन पर तंज – “घुसपैठियों को बचाने में जुटी RJD और कांग्रेस”

 

PM मोदी का बड़ा वार सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि “RJD और कांग्रेस बिहार की पहचान खत्म करने में लगी हैं।”उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने सिखों के कत्लेआम के आरोपियों को सम्मान दिया, जबकि RJD घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं निकाल रही है।”मोदी ने कहा ,“जो लोग छठ और कुंभ जैसे हमारे पवित्र पर्वों का मज़ाक उड़ाते हैं, उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

 

NDA का भरोसा: “विकसित बिहार का संकल्प अब मजबूत”

 

बिहार राजनीति 2025 में NDA का सुर अब साफ है विकास, रोजगार और आत्मनिर्भर बिहार। PM मोदी पटना रैली में बोले ,“हमारी सरकार विरासत और विकास दोनों को साथ लेकर चलती है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली का कायाकल्प करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है।” उन्होंने कहा “अब बिहार में जंगलराज नहीं, सुशासन और विकास का दौर लौटेगा। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार फिर NDA सरकार ही बनेगी।”

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?