Dark Mode
  • day 00 month 0000
तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए, वरना जल जाएगी..वोट डालने के बाद लालू NDA पर लालू का हमला

तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए, वरना जल जाएगी..वोट डालने के बाद लालू NDA पर लालू का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की आज वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय, राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव लड़ रहे हैं जो चुनाव की खास सीटें है।

 

RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने राजधानी पटना में वेटनरी कॉलेज में अपने परिवार संग वोट डाला। वोटिंग के दौरान लालू प्रसाद यादव संग राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री याद, व मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने वेटनरी कॉलेज में वोटिंग किया। वोटिंग करने के बाद सूबे के पूर्व सीएम RJD प्रमुख लालू यादव ने एनडीए (NDA) पर हमला किया है और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की।

RJD प्रमुख लालू यादव वोट डालने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। उन्‍होंने 20 साल से नीतीश सरकार को वोटिंग के माध्‍यम से गिराने का आग्रह करते हुए कहा कि 20 साल बहुत हुआ। एक्स पर तस्वीर शेयर की जिसमें खुद लालू प्रसाद के साथ राबड़ी देवी और तेजश्वी यादव भी हैं।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने जगह -जगह वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं। आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा।

 

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?