Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar Election Voting: राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया चुनावी जीत का आशीर्वाद

Bihar Election Voting: राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया चुनावी जीत का आशीर्वाद

Bihar Election Voting के तहत आज बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग चल रही है। इस बार 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि “मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा।” इस भावुक पल में राबड़ी देवी का बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

 

जानकारी के मुताबिक, Bihar Election Voting के पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों के साथ कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो रही है। राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और छपरा से अभिनेता खेसारी लाल यादव जैसे बड़े नाम मैदान में हैं। ऐसे में बिहार चुनाव 2025 का यह चरण राज्य की सियासत की दिशा तय करेगा।

 

इस बीच, राबड़ी देवी का बयान भावनात्मक और सियासी दोनों मायनों में अहम माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हम मां हैं, और दोनों बेटों को मां का आशीर्वाद हमेशा रहेगा।” इस मौके पर राबड़ी देवी ने दिया आशीर्वाद का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Bihar Election Voting के दौरान राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने पटना में मतदान किया। तेज प्रताप यादव इस दौरान परिवार के साथ नहीं दिखे, लेकिन राबड़ी देवी का बयान साफ दर्शाता है कि परिवार में राजनीतिक मतभेदों के बावजूद एकता बनी हुई है।

 

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मतदान के बाद कहा कि “लालू का किला ढह चुका है, जनता तेजस्वी को हराने के लिए तैयार है।” उन्होंने यह भी कहा कि Bihar Election Voting में लोग बड़े बदलाव की तैयारी में हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर बिहार के युवाओं और मतदाताओं से अपील की कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। उन्होंने कहा, “आपका वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने और सुशासन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।” अमित शाह ने यह भी कहा कि इस बार बिहार की जनता घुसपैठियों और नक्सलियों को सबक सिखाएगी।

 

जानकारी के मुताबिक, राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “मोदी जी कट्टा की बात करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि गोली चलाने वाले और हत्या करने वाले उनके ही लोग हैं।” राबड़ी देवी का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

वहीं, रोहिणी आचार्य ने भी Bihar Election Voting के बीच कहा कि “यह चुनाव बिहार के बेरोजगारों और मजदूरों के भविष्य के लिए अहम है।” उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ऐसी सरकार चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे सके और “डबल इंजन सरकार” को उखाड़ फेंके। Bihar Election Voting के पहले चरण में जनता का उत्साह चरम पर है। राबड़ी देवी ने दिया आशीर्वाद से लेकर तेजस्वी यादव की चुनावी परीक्षा और तेज प्रताप यादव की मौजूदगी, हर पहलू इस चरण को और खास बना रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं , एनडीए या महागठबंधन।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?