
पढ़िए आज 9 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 9, 2025
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रवृत्ति पर विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने छात्रों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। कार्यक्रम में छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गई और पारदर्शिता के साथ समय पर लाभ पहुंचाने का आश्वासन भी दिया गया।
- कौशल योजना और उद्यमिता विभाग के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि श्री अन्न को वैश्विक पहचान मिली है और अब हमारे खेत भी इस बदलाव की गवाही दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फसल गांव की मेहनत, मिट्टी की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। राठौर ने इसे किसानों की बड़ी उपलब्धि बताया।
- राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैरवा ने जनसेवा को सरकार की प्राथमिकता बताया।
- भिवाड़ी में दिनदहाड़े टोल टैक्स पर मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने सर्विस स्टेशन पर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।
- श्रीमाधोपुर सीकर के गट्टे वाले बालाजी मंदिर से पांच चांदी के छत्र चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 60-70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुजारी राकेश शर्मा को शाम की पूजा के वक्त घटना का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
- कोटा कलक्टर पीयूष समारिया ने बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण कर पशु कल्याण की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने चारे, टीकाकरण, इलाज व देखभाल की स्थिति की जांच की और अनुदान के सही उपयोग पर जोर दिया। कलक्टर ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत इस्माइलपुर में लगे शिविर में पात्र लाभार्थी संतोष को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की स्वीकृति मिली। भावुक संतोष ने कहा कि अब बच्चों को सुरक्षित छत मिलेगी। शिविर में बालिकाओं का जन्मदिन भी हर्षोल्लास से मनाया गया।
- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के एक गांव की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल जाते वक्त बरसात के पानी से होने वाली परेशानियों को बता रही है। गांव में जलभराव के कारण बच्चों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
- Air India की रियाद-दिल्ली फ्लाइट AI-926 खराब मौसम के चलते जयपुर डायवर्ट हुई, पायलट की ड्यूटी खत्म होने पर 3 घंटे विमान में फंसे रहे यात्री।बाद में यात्रियों को बस से दिल्ली भेजा गया, लेकिन भोजन और व्यवहार को लेकर एयरलाइन पर नाराज़गी जताई गई।
- राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों के कटआउट लगाकर सरकार से चुनाव करवाने की अपील की गई। इन नेताओं में कई मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बने चेहरों को दिखाया गया
- चित्तौड़गढ़ के पीजी कॉलेज परिसर में अंत्योदय संबल पखवाड़े के समापन पर कालीबाई भील और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 89 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इसे बेटियों के स्वावलंबन की दिशा में बड़ा कदम बताया
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1698)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (280)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (713)
- खेल (345)
- धर्म - कर्म (528)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (411)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (111)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (87)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (315)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%