Dark Mode
  • day 00 month 0000
जिनपिंग-शहबाज-यूनुस की 'जासूसी तिकड़ी' से भारत की सुरक्षा को खतरा, CDS ने दी चेतावनी

जिनपिंग-शहबाज-यूनुस की 'जासूसी तिकड़ी' से भारत की सुरक्षा को खतरा, CDS ने दी चेतावनी

भारत के Chief of Defence Staff (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चेतावनी दी है कि अगर चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ होता है, तो ये भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों के बीच बढ़ता सैन्य सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और जासूसी नेटवर्क भारत की आंतरिक स्थिरता को चुनौती दे सकता है।

 

CDS चौहान ने कहा कि Hind Mahasagar क्षेत्र (Indian Ocean Region - IOR) में बढ़ती चीनी दखलअंदाजी, ऋण कूटनीति (Debt Diplomacy) और बाहरी शक्तियों का प्रभाव भारत की सुरक्षा नीति के लिए चिंता का विषय है। IOR में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बहाने चीन और पाकिस्तान जैसे देश धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रहे हैं।

 

उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां की नई सरकार का झुकाव चीन और पाकिस्तान की ओर देखा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा है, और यही समय है जब चीन इस मौके का फायदा उठाकर बांग्लादेश में सॉफ्ट पावर के ज़रिए दखल देने की कोशिश कर रहा है।

 

जनरल चौहान ने 7-10 मई 2025 के बीच हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव की भी बात की और बताया कि दो परमाणु हथियार संपन्न देशों का आमने-सामने आना एक गंभीर उदाहरण है। उन्होंने Operation sindoor का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत किसी धमकी से नहीं डरता।

 

CDS ने कहा कि दक्षिण एशिया में भू-राजनीतिक बदलाव और वैचारिक संघर्ष भारत के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि भारत सुरक्षा रणनीति, डिप्लोमैटिक स्ट्रैटजी और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करे ताकि इस 'तिकड़ी' के खतरे से निपटा जा सके।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें:The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?