
पढ़िए आज 6 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 6, 2025
- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के कार्य शुभारंभ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ भवन को संगठन को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम बताया गया ।
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने पुष्पांजलि अर्पित की और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत कार्यकर्ताओं संग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
- सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में तेज मूसलाधार बारिश और आंधी ने मौसम को सुहावना बना दिया, लेकिन नगरपालिका की लापरवाही के चलते निचले इलाकों में जलभराव और हादसों की स्थिति पैदा हो गई। तेज बहाव में युवक बाइक समेत बहते-बहते बचे मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बारां की रातडिया पंचायत के विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी और सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया, साथ ही छात्रों को शिक्षा में गुणवत्ता और संस्कारों के समन्वय का संदेश दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए वृक्षारोपण को समय की मांग बताया ।
- जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने खैरथल-तिजारा के विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता और मिड-डे मील की व्यवस्था की जांच की, साथ ही छात्रों से संवाद कर पढ़ाई व पोषाहार पर फीडबैक लिया। उन्होंने स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण भोजन पर विशेष जोर दिया ।
- डीग जिले के पूंछरी गांव में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 श्रद्धा, भक्ति और ब्रज संस्कृति की झलक के साथ शुरू हुआ, जहां उमस और गर्मी के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक परिक्रमा व भजन-कीर्तन में लीन नजर आए। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने परिक्रमा मार्ग, भंडारों और आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व सुविधाओं के निर्देश दिए ।
- कोटा शहर में लगातार हो रही चोरियों के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता के निर्देशन में गठित टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता उजागर की ।
- गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने डीग जिले के ग्राम पान्हौरी में "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और विकास कार्यों की रूपरेखा साझा की।
- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने BMA सभागार में सेना के लिए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और जनता से राष्ट्रहित में रक्तदान करने की अपील की।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1665)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (703)
- खेल (343)
- धर्म - कर्म (523)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (407)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (212)
- महाराष्ट्र (129)
- बिहार (108)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (312)
- वीडियो (1023)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%