Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 02 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें

राजस्थान की 02 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें

  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई में बारिश से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनसुनवाई को आमजन से संवाद का सशक्त माध्यम मानते हुए प्रत्येक शिकायत का संवेदनशीलता से समाधान कर रही है।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "नए भारत के नए राजस्थान" में सुशासन और जनकल्याण के प्रति सरकार पूर्णतः वचनबद्ध है।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अनूपगढ़ में बार संघ के समारोह में भाग लेकर अधिवक्ताओं और प्रबुद्धजनों से न्याय व्यवस्था की मजबूती और आमजन तक न्याय की पहुंच पर विस्तार से चर्चा की।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने जन्मदिवस पर पाली स्थित आवास पर पूजा-अर्चना व हवन कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया, साथ ही मानपुरा-भाखरी गौशाला में गौसेवा कर गायों को लापसी-गुड़ का भोग अर्पित किया। उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान व "हरियालो राजस्थान" के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
  • राजस्थान सरकार ने 96 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है और 99 विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने के आदेश जारी किए हैं, जो पहली बार सत्र के प्रारंभ में ही लागू किए गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
  • करौली में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिवस पर जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में मंडलों में पौधारोपण, फल वितरण, स्वच्छता अभियान और गौसेवा जैसे सेवा कार्य किए गए, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।
  • टपूकड़ा के निजी स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के राज्य स्तरीय मेरिट में चयनित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में विजय यात्रा निकाली गई, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान शहरवासियों व व्यापारियों ने ढोल-नगाड़ों के बीच पुष्प वर्षा कर प्रतिभावानों का भव्य स्वागत किया।
  • राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आह्वान पर बीकानेर की कृषि अनाज मंडी आज पूरी तरह बंद रही, किसी प्रकार की नीलामी नहीं हुई और मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने कृषक कल्याण फीस में कटौती और मंडी सेस हटाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन को समर्थन दिया।
  • एसीबी नागौर इकाई ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक को 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने वेयर हाउस की तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी; मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
  • कोटपूतली-बहरोड़ के कोठिया गांव और आस-पास के क्षेत्र में बाघेरी के आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा उपाय और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है।
  • राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिससे इस सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना भी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?