Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 4 जुलाई 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

राजस्थान की 4 जुलाई 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में राज्य महिला सदन की 11 आवासिनियों के शुभ विवाह समारोह में उन्हें सुखद और समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नवविवाहित दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना पर बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस इसके लिए खुद ही हंस रहे हैं, जबकि उन्होंने इसे साहसपूर्ण बयान बताया। उन्होंने भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को भी इसका बड़ा उदाहरण बताया।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांगानेर के कमला देवी सेवा भारती विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया, जो निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज सेवा का प्रेरणास्पद केंद्र है। विद्यालय में लगभग 130 बच्चे निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं और यह समाज के वंचित वर्ग के लिए आशा का संदेश है।
  • बीकानेर में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वाल्मिकी समाज व जमादार एकता संघ के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव कर 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व आयोग सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
  • भिवाड़ी के मंशा चौक गौरव पथ पर सड़क धंसने से एक ट्रेलर फंस गया, जिसे तीन हाईड्रा मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया।
  • डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में BLO एवं सुपरवाइजर के एकदिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का आयोजन पंचायत समिति सभागार डीग में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा BLO के दायित्वों, ऐप्स व निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
  • बारां में पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों सहित व दो अन्य को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से गहन पूछताछ कर लूट व तस्करी से जुड़ी संभावित वारदातों की जांच की जा रही है।
  • डीग में प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत और विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने धनवाड़ा शिविर का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की सेवाओं की समीक्षा की और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में पर्यावरण संरक्षण, पोषण मिशन और बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
  • बीकानेर में क्षतिग्रस्त VMD नहर की मरम्मत न होने से किसान जल संकट से जूझ रहे हैं और उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जल्द मरम्मत की मांग की है। किसान चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन करेंगे।
  • बीकानेर में राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने नए डीजीपी के सुशासन प्रयासों का स्वागत किया और बढ़ते अपराध व भूमाफियाओं के मामले में न्यायपालिका व पुलिस प्रणाली की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताई।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?