Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 24 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 24 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 24 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • झुंझुनूं के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत रविवार को झुंझुनू दौरे पर रहे। यहां उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री गहलोत ने कहा कि मैंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लिए कोई असम्मानजनक शब्द नहीं बोले हैं। मैंने उनके लिए केवल 'दादी' शब्द का प्रयोग किया, जो किसी भी रूप में गलत नहीं है।

 

  • राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एक दिन के झुंझुनूं दौरे पर रहे। यहां झुंझुनू कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और जिला कलेक्टर रामावतार मीना, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लिए तथा झुंझुनू जिले के विकास कार्यों को लेकर बातचीत की।

 

  • पोकरण के जैसलमेर रोड स्थित एक अस्पताल में रविवार को सांकड़ा के पूर्व प्रधान अमतुल्लाह मेहर की छठी पुण्यतिथि पर विशेष रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सैकड़ों रक्तदाताओं ने भाग लिया। शिविर में 330 से ज्यादा यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान कमेटी के आयोजक अहसान खान ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।

 

  • बारां जिला प्रभारी सचिव और पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन और कार्यों की गुणवत्ता जांच कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अंता बायपास सीसी रोड का निरीक्षण किया, साथ ही सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को देखा और अधिकारियों से जानकारी ली।

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

 

  • राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर सहित कई गणमान्यों ने उनकी अगवानी की। वहीं राज्यपाल बागड़े ने यहां इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला में शिरकत करते हुए आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की पालना करने का संदेश दिया।

 

  • राजस्थान विधानसभा में आज महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर कांग्रेस विधायक ललित मीणा ने प्रश्न पूछा। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि साल 2019 में ये स्कूल खोले गए थे, जो कि 2-2 कमरों में चल रहे हैं। सरकार ने स्कूल तो खोल दिए, लेकिन स्टाफ, स्कूल बिल्डिंग आदि के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडलीय उप समिति में ऐसे स्कूलों पर विचार हो रहा है।

 

  • राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के मुद्दे पर आज भी गतिरोध बरकरार रहा। प्रश्नकाल दौरान भी विपक्षी विधायक वेल में नारेबाजी करते रहे। इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के निलंबित विधायकों को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन वे सदन से बाहर नहीं गए, इस पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का भी आयोजन किया।

 

  • राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। डीजीपी यूआर साहू ने परेड की सलामी ली। इसके बाद 64 अधिकारियों और कर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया। इनमें केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक और डीजीपी डिस्क लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के लिए लकी रहे सीएम भजनलाल शर्मा ! पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में ये बातें दोनों में कॉमन

 

  • आगामी 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी परेशानी के पहुंच सकें, इसके लिए प्रदेश की रोडवेज बसों में अभ्यर्थी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बार भी रीट में 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

  • भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी में कल हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को शानदार शिकस्त दी। पाक टीम पर दर्ज की इस जीत का जश्न देश के हर हिस्से में मनाया गया। वहीं राजस्थान विधानसभा में भी कांग्रेस विधायकों ने टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया। दरअसल कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान विधायकों ने मैच का आनंद लिया और बाद में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।

 

  • मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार इस सप्ताह के मध्य तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होगी और यह है 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। गुरुवार 27 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके बाद अगले तीन दिन तक तीन संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

 

यहां इस खबर का वीडियो भी देखें...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?