Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 08 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 08 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 08 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • आगामी दिनों में होली के त्यौहार और रमजान को ध्यान में रखते हुए खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी समुदायों से आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की गई।

 

  • भिवाड़ी के BMA सभागार में धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और होली के त्यौहार को लेकर विचार साझा किए। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा कि सभी लोगों को भाईचारा बना कर रखना चाहिए और आने वाले त्यौहार में शांतिपूर्वक होली खेलकर आपस में प्रेम और शांति के साथ रहें।

 

  • नीट परीक्षा में 2 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स इसके लिए कैसे तैयारी करें और अपनी गलतियां दूर करने के लिए क्या तरीके अपनाएं ? इसे लेकर कोटा जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी एक कोचिंग संस्थान में पहुंचे और बच्चों की क्लास ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि हमें सफल होना है, तो पहले असफल होना सीखना होगा। यानि अपनी कमजोरियों को जानो और उन्हें स्वीकारो। जब कमजोरी स्वीकार लोगे तो उसे दूर करने के प्रयास शुरू हो जाएंगे।

 

  • कोटा CMHO डॉ. नरेंद्र नागर और अन्य विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को CHC कुन्हाड़ी के एरिया में डेंगू-चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रयास किए गए। इस कड़ी में घरों और आसपास के एरिया में मौजूद पानी की टंकी, गमले फ्रिज ट्रे, पक्षियों के परिंडे, घरों की छत पर रखे कबाड़ में जमा पानी को निकलवाया और एंटी-लार्वा दवा डाली गई।

 

ये भी पढ़ें- पिंकसिटी जयपुर में दिखेगा विरासत और सिनेमाई वैभव का अनूठा संगम

 

  • कोटा में शुद्ध आहार मिलावट होली स्पेशल अभियान के अंतर्गत CMHO डॉ. नरेंद्र नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल को मिल रही सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार को सुरक्षा दल ने रंगबाड़ी क्षेत्र की एक दूध डेयरी का औचक निरीक्षण किया। यहां एक प्लास्टिक ड्रम में लगभग 270 लीटर छाछ रखी हुई थी, जिस पर फंगस लगा था और इसमें से दुर्गंध आ रही थी। इसे नष्ट करवाया। साथ ही डेयरी से क्रीम, घी, पनीर और मावा के नमूने लिए।

 

  • जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में CLG सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे। बैठक में आगामी त्यौहारों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न करने की अपील की गई। साथ ही आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।

 

  • हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीग में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बृज होली महोत्सव आयोजित होगा। इस बार इसका आयोजन 9 और 10 मार्च को होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक महोत्सव के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचल के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan : BJP और RLD गठबंधन में दरार, क्या राजस्थान में बनेंगे नए सियासी समीकरण ?

 

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 जिला कलेक्टर्स को महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया। वहीं इसके बाद अपने संबोधन में सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है। मातृ वंदन योजना में भी 5 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं, वहीं लखपति दीदी योजना से भी लाखों महिलाओं को फायदा हुआ है।

 

  • आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और दर्शन किए। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

  • जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का आज उद्घाटन हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसका उद्घाटन किया। इससे पहले पारंपरिक हवन-पूजन किया गया, जिसमें विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी और मंत्री अविनाश गहलोत मौजूद रहे। बता दें कांग्रेस ने आज के कार्यक्रम का बायकॉट किया था।

 

  • राजस्थान हाईकोर्ट में आरएएस भर्ती-2024 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और आंसर-की को चुनौती देनी वाली याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने जितेंद्र कुमार बेनीवाल व अन्य की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए RPSC से 20 मार्च तक जवाब तलब किया है।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?