Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-NCR पानी-पानी, कई राज्यों में रेड अलर्ट

देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-NCR पानी-पानी, कई राज्यों में रेड अलर्ट

दिल्ली-NCR बारिश ने गुरुवार सुबह से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह 5 बजे से हो रही तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और गुरुग्राम पानी-पानी हो गया है। कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। देशभर में बारिश का कहर सिर्फ NCR तक सीमित नहीं है, बल्कि कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी है।

 

लखनऊ स्कूल बंद बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में हालात बिगड़ गए हैं। राजधानी लखनऊ में तेज बारिश से VVIP इलाकों तक में पानी भर गया है। जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड बारिश रेड अलर्ट के तहत सात जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है। वहीं, असम के कोकराझार में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

 

गुरुग्राम पानी-पानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां बसई रोड जैसी मुख्य सड़कें जलमग्न हैं और गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। दिल्ली, नोएडा समेत NCR के कई हिस्सों में बुधवार रात से दिल्ली-NCR बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में आज भी तेज बारिश जारी रह सकती है।

 

बिहार बाढ़ अपडेट के मुताबिक, गंगा नदी के किनारे बसे 10 जिलों में बाढ़ से 25 लाख लोग प्रभावित हैं। पटना, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर और भागलपुर जैसे जिले सबसे ज्यादा चपेट में हैं। इस्माइलपुर-सैदपुर बिंदटोली में रिंग बांध टूटने से सैकड़ों घर पानी में डूब गए और करीब 3,400 लोग बेघर हो गए हैं। हालात को देखते हुए लोगों को नदियों के किनारे न जाने की चेतावनी दी गई है।

 

हिमाचल में बादल फटना का असर भी सामने आया है। कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम को बादल फटने से नदियां और नाले उफान पर हैं। शिमला के नांटी गांव का आधा बाजार पानी में डूब गया है, जबकि कुल्लू की तीर्थन वैली में भी भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिन सतर्क रहने की सलाह दी है।

 

उत्तराखंड बारिश रेड अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया है। कई जिलों में स्कूल बंद हैं और पहाड़ी रास्तों पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। 16 और 17 अगस्त को भी बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

 

मानसून 2025 अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा, अयोध्या और बस्ती समेत 65 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बरेली में भारी बारिश अलर्ट है। तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

मुंबई में लगातार बारिश से ट्रैफिक प्रभावित है, जबकि बेंगलुरु में हल्की बारिश और ठंडा मौसम है। कोलकाता में हल्की बौछारों के साथ उमस बनी हुई है, और जयपुर-पटना में भी बादल छाए रहेंगे। देशभर में बारिश का कहर के चलते कई जगह बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखने की अपील की जा रही है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?